Success Story, IFS Himanshu N Singh: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर पाना आसान नहीं होता है. लेकिन इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर हिमांशु एन सिंह ने जेईई परीक्षा, KVPY, UPSC SCRA और UPSC CSE जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं अपने पहले ही अटेंप्ट में पास कर ली थीं. सिर्फ 18 साल की उम्र में वह सरकारी अफसर बन चुके थे. उसके बाद IFS ऑफिसर बनकर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली थी.
IFS Himanshu N Singh Biography: भारतीय विदेश सेवा में ऑफिसर हिमांशु सिंह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रहे हैं. वह मात्र 18 साल की उम्र में सरकारी अफसर बन गए थे (Government Job). उनका जन्म हरियाणा के हिसार में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर और मां हाउसवाइफ हैं. उनकी एक छोटी बहन है, जिसने GGSIPU से एन्वायर्मेंट मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली है.
IFS Himanshu N Singh Education Qualification: हिमांशु सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिसार के सेंट मैरी स्कूल से की थी. उसके बाद 11वीं और 12वीं की परीक्षा फतेहाबाद के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल से दी थी. उन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में KVPY और जेईई परीक्षा पास कर ली थी. फिर IIT दिल्ली में मेकैनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया था. 12वीं की पढ़ाई के साथ उन्होंने UPSC SCRA परीक्षा दी थी. इसमें देशभर से सिर्फ 40 स्टूडेंट्स सेलेक्ट होते हैं. 3 महीने में IIT छोड़कर उन्होंने SCRA जॉइन कर लिया था.
Himanshu N Singh IFS Rank: 4 साल की SCRA ट्रेनिंग में BIT Mesra से बैचलर्स इन मेकैनिकल इंजीनियरिंग और बिहार के जमालपुर में रेलवे वर्कशॉप में प्रशिक्षण शामिल था. इसके बाद उन्हें IRSME में सरकारी नौकरी मिल गई थी. फिर 2019 में 8 महीने की एक्सट्रा ऑर्डिनरी लीव लेकर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. पहले ही प्रयास में 555वीं रैंक के साथ UPSC परीक्षा पास कर वह आईएफएस ऑफिसर बन गए (Indian Foreign Service). यह सब उनके परिवार और गर्लफ्रेंड के सपोर्ट से मुमकिन हो पाया.
UPSC Exam Preparation Tips: हिमांशु सिंह ने NCERT से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उसके बाद स्टैंडर्ड किताबें ली थीं. उन्होंने हार्ड वर्क से ज्यादा अहमियत हमेशा स्मार्ट वर्क को दी. अपनी खास स्ट्रैटेजी से ही वह पहले प्रयास में सारी कठिन प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर पाए. इसके लिए उन्होंने टाइम मैनेजमेंट, हार्ड वर्क, स्मार्ट वर्क, रिवीजन, सही स्टडी मटीरियल, सही किताबों, सोने के नियमित शेड्यूल और प्रोडक्टिविटी आदि पर फोकस किया.
UPSC Exam Challenges: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें कई तरह की चुनौतियां का सामना करना पड़ा. अगर वह 8 महीने में यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाते तो उन्हें फिर से IRSME जॉइन करना पड़ता और 3 साल की ट्रेनिंग के बाद ही दूसरा अटेंप्ट दे पाते. उस समय उनके ऊपर शादी का प्रेशर भी था. वह 12 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे. अगर पहले प्रयास में UPSC परीक्षा नहीं पास कर पाए होते तो शायद उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह जाती. 8 महीने की तैयारी में प्रीलिम्स पास करना सबसे बड़ी चुनौती थी.
IFS Training: सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने LBSNAA फाउंडेशन कोर्स जॉइन कर लिया था. फिर नई दिल्ली में SSIFS में उन्होंने डिप्लोमैट की ट्रेनिंग हासिल की थी. उसके बाद उन्होंने इजिप्ट के कैरो में बतौर थर्ड सेक्रेटरी लैंग्वेज ट्रेनी जॉइन कर लिया था. वहां उन्होंने अरबी भाषा भी सीखी थी. 1.5 साल बाद वह दिल्ली वापस आ गए थे और फिलहाल नई दिल्ली में जी-20 सेक्रेटरिएट के जी-20 लॉजिस्टिक्स विभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं (G-20 Summit).
UPSC Exam Tips: आईएफएस हिमांशु सिंह कहते हैं कि जो भी काम इंसानों के वश में हैं, उन्हें कोई भी कर सकता है. अगर पूरी शिद्दत से किसी चीज को चाहो तो उसे हासिल किया जा सकता है. रिवीजन पर फोकस करें और डरना बंद कर दें. इस दौरान सबसे जरूरी है कि आप अपनी जिंदगी जीना न बंद करें. तैयारी में जी-जान से जुट जाएं लेकिन उसके साथ ही खुश रहें और पर्सनल लाइफ का भी ध्यान रखें. वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल himanshu_ifs पर लोगों की क्वेरी के जवाब देते रहते हैं.
UPSC Interview Questions: आईएफएस हिमांशु सिंह ने यूपीएससी इंटरव्यू में 175 मार्क्स हासिल किए थे. ज्यादातर सवाल ऑप्शनल विषय और IRSME में बिताए गए उनके समय पर आधारित थे. उनका इंटरव्यू बोर्ड पीके जोशी सर का था. हिमांशु का इंटरव्यू अनुभव काफी शानदार रहा था. 12 सालों तक अपनी स्कूल टाइम लव को डेट करने के बाद 30 अप्रैल 2022 को दोनों ने हिसार में शादी कर ली थी (IFS Love Story).
एक्ट्रेस नहीं प्राइवेट जॉब करने वाली लड़की बनी इस हैंडसम हीरो की दुल्हन, सामने आई PICS, पहुंचे कई फिल्म स्टार
Photos: इंदौर में...इस दुकान की आलू कचोरी के दीवाने हैं लोग, 100 साल से स्वाद बरकरार, देखें तस्वीरें
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम