Harshita Gupta Biography: सोशल मीडिया पर अपने कॉमेडी वीडियो से धूम मचाने वाली हर्षिता गुप्ता का जन्म 17 फरवरी 1994 को लखनऊ में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज से की है. उसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से बैचलर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी. हर्षिता के परिवार का कई दशकों पुराना बिजनेस है. उनके पिता का नाम नीरज गुप्ता और मां का नाम नीलम गुप्ता है.
Harshita Gupta Career: हर्षिता ने रेड एफएम लखनऊ में प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय उन्हें 24000 रुपये सैलरी मिलती थी. लेकिन वहां के टॉक्सिक वर्क कल्चर की वजह से वह डिप्रेस रहने लगी थीं और इसलिए उन्होंने सिर्फ 6 महीने में वह जॉब छोड़ दी थी. फिर उन्होंने जॉकी के तौर पर रेडियो मिर्ची जॉइन किया था. वहीं बॉस के कहने पर उन्होंने वीडियो बनाने शुरू किए थे. शुरू में वह कैमरा के सामने बहुत असहज महसूस करती थीं, लेकिन फिर धीरे-धीरे कॉन्फिडेंट होती गईं.
Harshita Gupta Comedy Videos: हर्षिता गुप्ता अपने अतीत और अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ती हैं. वह जानती हैं कि वह हमेशा कल से बेहतर कर सकती हैं. उनकी मां ने 45 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे हर्षिता को सीख मिली कि कुछ भी करने के लिए उम्र या समय की कोई सीमा नहीं होती है. आप दिल से जब भी जो चाहें, उसे अचीव कर सकते हैं. खुद डिप्रेशन से जूझ चुकीं हर्षिता अपने कॉमेडी वीडियो से दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहती हैं.
Harshita Gupta Instagram: हर्षिता गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके 6 लाख 25 हजार फॉलोअर्स रोज़ाना उनके वीडियो का इंतजार करते हैं. आज उन्हें अपने चाहने वालों का भरपूर प्यार मिल रहा है लेकिन इस सफर की शुरुआत क्रिटिसिज्म के साथ ही हुई थी. शुरू में उन्हें लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था. मगर अब वह नेगेटिव कमेंट्स पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती हैं. वह अपने वीडियो से लोगों को सिर्फ खुश करना चाहती हैं.
Harshita Gupta Future Plan: हर्षिता अपने पिता के साथ भी वीडियो बनाती हैं. दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग देखने लायक होती है. हर्षिता गुप्ता स्टैंड अप कमीडियन के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. वह देश-विदेश में घूमकर कॉमेडी शोज़ करना चाहती हैं. इन दिनों वह अपने वीडियो और ब्रांड डील्स से अपनी ड्रीम लाइफ जी रही हैं. उनके इस सफर में उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया है. उन्होंने हर कदम पर उनके फैसलों का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने दिया है.
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान