IPS Amit Lodha Age: आईपीएस अमित लोढ़ा 'सुपरकॉप' के तौर पर मशहूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म 22 फरवरी 1974 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. फिलहाल वह 48 साल के हैं. बिहार कैडर में तैनात आईपीएस अमित लोढ़ा बिहार के गया में रहते हैं. उनके पिता का नाम डॉ. नरेंद्र लोढ़ा है (IPS Amit Lodha Family). अमित के भाई आदित्य लोढ़ा भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करते हैं.
IPS Amit Lodha Education: आईपीएस अमित लोढ़ा ने अपनी स्कूलिंग जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से की थी. आईआईटी जेईई परीक्षा क्रैक करके उन्हें आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में एडमिशन मिल गया था. लेकिन वहां उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आईआईटी में वह काफी इंफीरियर महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन में चले गए थे. सिर्फ यही नहीं, उस दौरान उन्हें सुसाइडल थॉट्स तक आने लगे थे (IPS Amit Lodha Education Qualification).
IPS Amit Lodha UPSC: यूपीएससी परीक्षा क्रैक करते ही अमित लोढ़ा की जिंदगी बदल गई थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली थी. इसने उनका खोया हुआ आत्मविश्वास भी लौटा दिया था. सबसे बड़ी बात है कि आईआईटी दिल्ली में मैथ विषय में उन्हें ई ग्रेड मिला था, जबकि यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में इसी विषय में उन्हें सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल हुए थे. अमित लोढ़ा के नाना आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) थे. इसीलिए वह बचपन से ही 'मेन इन यूनिफॉर्म' से प्रभावित थे.
Amit Lodha Author: अमित लोढ़ा को 'सुपरकॉप' के तौर पर जाना जाता है (Amit Lodha In Real Life). वह जनता के बीच काफी पॉपुलर हैं. बिहार के सबसे खूंखार अपराधियों में से एक, चंदन महतो या ‘शेखपुरा के गब्बर सिंह’ के साथ उनकी लड़ाई काफी मशहूर हुई थी (Chandan Mahto). अमित लोढ़ा ने अपनी किताब 'बिहार डायरीज़' (Bihar Diaries) में अपने महत्वपूर्ण केसेस का जिक्र किया है.
IPS Amit Lodha Wife: अमित लोढ़ा बहुत नामी पुलिस ऑफिसर (IPS Officer) हैं. अपनी अभी तक की सर्विस के दौरान उन्होंने कई खतरनाम केसेस में काम किया है. उनकी पत्नी का नाम तनु है. आईपीएस अमित लोढ़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने काम में उन्हें उनकी पत्नी का काफी सपोर्ट मिलता है (IPS Amit Lodha Interview). वह जब बाहर जाते हैं तो उनकी पत्नी उन्हें खुद गन थमाती हैं.
Khakee: The Bihar Chapter: कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' आईपीएस अमित लोढ़ा की बायोग्राफी है. दर्शकों और क्रिटिक्स को यह वेब सीरीज़ काफी पसंद आ रही है. इसमें अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), निकिता दत्ता, ऐश्वर्या सुष्मिता (Aishwarya Sushmita), करण टैक्कर, रवि किशन और अनूप सोनी मुख्य किरदार निभा रहे हैं (Khakee: The Bihar Chapter Cast).
क्या..? पिता-बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, माधुरी-श्रीदेवी तो ठीक, तीसरा नाम कर देगा हैरान!
Meerut News: देश-विदेश के सैलानियों को लुभा रहा मेरठ संग्रहालय, जानें खासियत
मोहल्ले की लड़की से प्यार, 8 साल गुपचुप चला रिलेशन…यूं फैमली को लगी भनक…खड़ा हो गया बखेड़ा
Shark Tank... के जज कमाते हैं इतने करोड़, सबसे अमीर है ये शार्क, सबसे कम कमाते हैं अनुपम मित्तल-नमिता थापर