IRS Sakshi Garg Biography: आईआरएस साक्षी गर्ग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली हैं. वहां से यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफल होने वाली वो पहली उम्मीदवार हैं. साक्षी के पिता कृष्ण कुमार गर्ग पेश से व्यापारी हैं और माता रेनु गर्ग एक होममेकर हैं (Sakshi Garg Family). साक्षी गर्ग शुरू से पढ़ाई में काफी होशियार रही हैं और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.
IRS Sakshi Garg Education: सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल होने वाली साक्षी गर्ग ने साल 2010 में 10वीं की परीक्षा में 76.1 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. साक्षी ने 12वीं की परीक्षा प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज से दी थी. उसमें उन्हें 81.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे (IRS Sakshi Garg Marks). इसके बाद उन्होंने फैकल्टी ऑफ आर्ट्स (Faculty Of Arts) में 61 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की थी.
Sakshi Garg UPSC Tips: आईआरएस साक्षी गर्ग ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी दिल्ली से की थी. जब उन्होंने अपने पिता को आईएएस (IAS Exam) बनने के अपने सपने के बारे में बताया तो उन्होंने अपनी बेटी का पूरा सपोर्ट किया. दरअसल, उनके पिता कृष्ण कुमार गर्ग खुद सिविल सर्विस (Civil Service Exam) में जाना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से वो अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे.
IRS Sakshi Garg Success Tips: साक्षी गर्ग अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं हैं. यूपीएससी इंटरव्यू में उनसे हिंदू-मुस्लिम पर्वों से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. उनका जवाब सुनकर इंटरव्यू पैनल में मौजूद जज काफी प्रभावित हो गए थे. साक्षी गर्ग ने यूपीएससी परीक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर पर इतिहास को चुना था. साक्षी दोबारा तैयारी कर फिर से यूपीएससी परीक्षा में शामिल होकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.
कीमत कम, माइलेज में दम! खूब बिकती हैं ये 4 ऑटमैटिक कार, हमेशा रहती हैं डिमांड में
PHOTOS: अमेरिका में रिकॉर्डतोड़ ठंड से हालात खराब, -78 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, कई जगह बिजली गुल
Photos: ₹7 लाख तक का टैक्स गणित समझ लिया? अब बिलकुल सरल तरीके से जानिए उससे ज्यादा वेतन पर कितना देना है कर
हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे