Success Story: कभी होम ट्यूटर थीं साक्षी केसवानी, अब वायरल वीडियो से चला रही हैं टैलेंट की दुकान

Success Story, Sakshi Keswani Age, Viral Video: इन सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर्स छाए हुए हैं. लेकिन लाखों की भीड़ में कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अपनी खास पहचान बना ली है. ऐसे ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की लिस्ट में शामिल हैं साक्षी केसवानी (Sakshi Keswani Show). इनके वायरल वीडियो देखकर लोग इनकी तारीफ करते थकते नहीं हैं.

First Published: