Sakshi Keswani Age: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 25 सितंबर को एक जॉइंट फैमिली में जन्मीं साक्षी केसवानी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सिर्फ 25 साल की उम्र में साक्षी केसवानी ने अपने खास टैलेंट से हर किसी को अपना दीवानी बना लिया है (Sakshi Keswani Youtuber Age). लोगों को सोशल मीडिया पर इनके कॉमेडी वीडियोज़ (Comedy Videos) का इंतजार रहता है. जानिए प्रयागराज से मुंबई तक का इनका सफर कैसा रहा.
Sakshi Keswani Biography: साक्षी केसवानी ने प्रयागराज में स्थित गर्ल्स हाई स्कूल (Girls' High School) से पढ़ाई की है. स्कूलिंग खत्म करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) से फाइन आर्ट्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है. साक्षी केसवानी एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं. इंस्टाग्राम पर beingsuku पेज के साथ ही वे 'Colourinmyblood' नाम के पेज पर भी एक्टिव हैं.
Sakshi Keswani Videos: डिजिटल क्रिएटर साक्षी केसवानी ने कभी 9 से 5 की रेगुलर जॉब नहीं की है. इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज़ से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकीं साक्षी पहले होम ट्यूटर थीं और फ्रीलांसर के तौर पर एक पेंटिंग आर्टिस्ट थीं (Sakshi Keswani Work Profile). अपने आस-पास मौजूद मेहनती लोगों से वे काफी इंस्पायर होती हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर साक्षी केसवानी के 9 लाख 16 हजार फॉलोअर्स हैं (Social Media Influencers).
Sakshi Keswani Show: साक्षी केसवानी के कुछ वीडियो काफी वायरल हुए हैं. इनके कुछ वीडियोज़ पर व्यूज़ की संख्या 11 लाख और 25 लाख तक है (Viral Video). इसी से इनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. साक्षी केसवानी ने Amazon miniTV पर टेलीकास्ट हुए रियलिटी शो 'प्लेग्राउंड' (Playground) में भी काम किया है. इसके अलावा वे मूवीज़ और ओटीटी में डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं (Sakshi Keswani Movie).
Sakshi Keswani Family: साक्षी केसवानी के परिजन शुरू में उनके इस काम से खुश नहीं थे. दरअसल उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि साक्षी क्या और क्यों कर रही हैं. लेकिन फिर उन्होंने अपनी लोकप्रियता और टैलेंट के दम पर अपने काम को साबित कर दिया. उसके बाद से उनकी फैमिली उनका सपोर्ट सिस्टम बन गई है. साक्षी केसवानी क्रिटिसिज्म को भी बहुत पॉजिटिव तरीके से लेती हैं और उसका असर अपनी क्रिएटिविटी या काम पर नहीं पड़ने देती हैं.
Sakshi Keswani First Video: साक्षी केसवानी ने कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में बतौर कंटेंट क्रिएटर अपना काम शुरू किया था (Content Creator Jobs). तब उन्हें सिर्फ एक्टिंग करना आता था. उस समय तक उन्हें रिकॉर्डिंग, एडिटिंग या स्क्रिप्ट लिखने जैसी स्किल्स नहीं आती थीं (Editing Skills). लेकिन इन ढाई सालों में उन्होंने खूब मेहनत की और डिजिटल क्रिएशन से जुड़ा हर एस्पेक्ट सीखा.
मुग्धा चापेकर ‘संयोगिता’ से हुई थीं फेमस, धर्मेंद्र संग फिल्म में कर चुकी हैं काम, अब ‘प्राची’ बन जीत रहीं दिल
Xiaomi 13 Pro का बाजार खत्म कर देगा ओप्पो का नया फोन! पूरे 1-इंच का है कैमरा सेंसर
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर