success story zainab sayyed : ज़ैनब ने इंटरव्यू में 2014 की टॉपर इरा सिंघल से भी ज्यादा नंबर पाए थे. यूपीएससी परीक्षा 2014 में टॉप करने वाली इरा ने साक्षात्कार में 167 अंक प्राप्त किए जबकि ज़ैनब 220 अंक प्राप्त करने में सफल रहीं.
यूपीएसी पास करने वाली शख्सियतों की कहानियों की कढ़ी में आज की कहानी है ज़ैनब सैय्यद की. जैनब ने 2014 में यूपीएसी एग्जाम पास किया, इनके नाम यूपीएसी सिविल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2014 से अब तक किसी भी कैंडिडेट को इंटरव्यू में इतने नंबर नहीं मिले, जितने जैनब ने पाए. पढ़िए जैनब की कहानी.
कोलकाता के चितपुर की रहने वाली जैनब सैयद बिजनेसमैन के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जैनब ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स किया. उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से साल 2011 में मास कॉम में एमए किया. इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी करने लगीं. 2012 और 2013 में उन्होंने अपना पहला और दूसरा प्रयास दिया. पहले दो प्रयासों में वह प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाईं. (फाइल फोटो)
जामिया मिलिया इस्लामिया की पूर्व छात्रा और कोलकाता की रहने वाली जैनब सैयद ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2014 में 107वीं रैंक हासिल की थी. जैनब ने लिखित परीक्षा में 731 अंक और साक्षात्कार में 220 अंक (275 में से) हासिल किए थे. जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में यह कमाल किया, तब वह उनका तीसरा प्रयास था. मूल रूप से कोलकाता की जैनब ने जामिया के सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग से यूपीएससी की तैयारी की है.
अपने इंटरव्यू राउंड के बारे में उन्होंने कहा था, 'मुझसे पूछा गया कि मुझे कौन सा शहर ज्यादा पसंद है, दिल्ली या कोलकाता. मैंने कहा कि बेशक कोलकाता, मुझे यहां की तेज और चहल-पहल भरी जिंदगी अच्छी लगती है. यहां मेरा परिवार है, घर है. करीब 25 मिनट तक चले इंटरव्यू में जैनब से करंट अफेयर्स, इंटरनेशनल रिलेशंस, रिटेल में एफडीआई और यूरोपियन यूनियन से सवाल पूछे गए थे.
इंटरव्यू टीम की ओर से उन्हें कविता की पंक्तियां बताकर कवि का नाम पूछा गया. वे इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने साफ-साफ कहा वे इसका जवाब नहीं जानती. ज़ैनब सईद ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पिछले 8 सालों में साक्षात्कार में सबसे ज्यादा नंबर पाए हैं.उन्हें भारतीय विदेश सेवाओं के लिए चुना गया है.