success strory punita kumari: पुनिता कुमारी ने 33 की उम्र में तैयारी तो यूपीएसी सिविल सर्विस के लिए की, लेकिन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के मुताबिक, उनकी उम्र ज्यादा हो गई थी. शादी के 13 साल बाद ग्रेजुएशन पूरी होने के साथ हायर एजुकेशन के टूटे सपने को फिर पंख मिले. बीपीएससी के लिए तैयारी कर आवेदन किया.
न्यूज18 हिंदी आपके लिए हर रोज किसी न किसी किरदार की संघर्ष भरी कहानी लेकर आता है. आज की कहानी 12वीं करते ही ब्याह दी गई एक गरीब परिवार की लड़की की है. गांव-देहातों के गरीब परिवारों में अकसर ही ये देखने-सुनने में आता है कि लड़कियों की शादी इंटर के बाद कर दी जाती है. पुनिता कुमारी अपने परिवार में पांच बहनों में पल रही थी.
पुनिता कुमारी ने 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, सुपोल से की. इसी दौरान वे वॉलीबॉल खेलती थी. ये बच्ची खेल में होनहार थी. बॉल को पार कराने के लिए खुद जितना ऊंचा कूदती थी, सपने भी उनके इतने ही बढ़े थे. वे धीरे धीरे नेशनल खेलने लगी लेकिन शादी के बाद सब छूट गया. (फोटो सांकेतिक)
खेलती-कूदती बच्ची घर गृहस्थी में घिर गई. गृहस्थी भी ऐसी जहां बेहद गरीबी मिली. शादी के बाद कुछ समय तक पति भी बेरोजगार था. आर्थिक हालात ऐसे नहीं किअपना सपना पूरा करने के लिए कुछ कर सके. 2004 में पति की नौकरी लगी. तब तक दो बच्चे हो गए थे. एक नौकरी में घर भी चला पाना मुश्किल था. घर में दाल-आटा भी बिना हिसाब-किताब के नहीं खाया जाता. (फोटो-सांकेतिक-कैनवा)
वो नेशनल खेलती लड़की को फिर अपना जज़्बा याद आया. 2007 में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया. साथ साथ प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी की. खुद तो वे जैसे रहीं, रह लीं. अब बच्चों के लिए कुछ अच्छा करना चाहती थी. इसीलिए बेहिसाब मेहनत की. प्राइवेट नौकरी करने के साथ, घर संभालते हुए, सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगीं. जब उन्होंने तैयारी शुरू की वे 33 साल की थीं.
पुनिता कुमारी ने 33 की उम्र में तैयारी तो यूपीएसी सिविल सर्विस के लिए की, लेकिन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के मुताबिक, उनकी उम्र ज्यादा हो गई थी. शादी के 13 साल बाद ग्रेजुएशन पूरी होने के साथ हायर एजुकेशन के टूटे सपने को फिर पंख मिले. बीपीएससी के लिए तैयारी कर आवेदन किया.
बीपीएससी का एंट्रेंस पास कर पहली बार में वे सिविल कोर्ट सहायक बनीं. इसके बाद 2018 में एग्जाम पास कर स्टेट टेक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर बनीं. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि वे शादी के 21 साल बाद सरकारी अफसर बनीं हैं.
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस