देश भर में इस समय परीक्षाओं के परिणाम जारी हो रहे हैं. छात्र और पैरेंट्स दोनों के भीतर इन दिनों खलबली मची है कि आखिर रिजल्ट कैसा जाएगा? अगर बेहतर मार्क्स नहीं आए तो क्या होगा.किसी अच्छे और बड़े संस्थान में मौके नहीं मिल पाएंगे. ऐसी स्थिति में हम आपको कुछ ऐसे शख्सयितों से मिलाने जा रहे हैं, जो पढ़ाई में फिसड्डी जरूर रहे लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया. हालांकि इसका आशय ये कतई नहीं है कि पढ़ाई-लिखाई प्राथमिकता नहीं हैै लेकिन इन लोगों ने इस असफलता को खुद पर हावी नहीं होने दिया. आइए जानते हैं कौन हैं शख्स जो पढ़ाई में अव्वल रहे.
टूरिजम सेक्टर में तहलका मचाने वाले रितेश अग्रवाल को कौन नहीं जानता ? OYO Rooms से टूरिजम सेक्टर से रितेश अग्रवाल ने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी ताकि अपना बिजनेस शुरू कर सकें. आज OYO Rooms इंडिया में बजट होटल रूम्स उपलब्ध करानेवाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. इसके पास 160 शहरों में 40,000 कमरे हैं.आज
दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को कौन नहीं जानता है. माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल ग्रेट्स ने हावर्ड कॉलेज में बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू किया. इसमें वह बुरी तरह असफल साबित हुए. इसके बाद एक के बाद एक कई और बिजनेस उन्हें निराश करता रहा लेकिन हर असफलता के बाद उन्होंने सबक लिया और आज दुनिया के कामयाब उद्योगपति हैं.
दुनिया में अरबों कमाने वाली जुरासिक पार्क जैसी फिल्म के निर्देशक स्पिलबर्ग को एक बार नहीं तीन बार कैलिफॉर्निया की साउदर्न यूनिवर्सिटी ऑफ थियेटर एंड टेलीविजऩ में दाखिले से इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कहीं और से शिक्षा ली और अपने काम के लिए बीच में पढ़ाई छोड़ दी. 35 साल बाद वो दोबारा उस कॉलेज में पहुंचे और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद तो उनकी बनायी फिल्में धूम मचाने लगीं.
बॉक्सिंग में इंडिया के लिए ओलिंपिक मेडल लानेवालीं मैरी कॉम ने भी स्कूली पढ़ाई से ज्यादा तवज्जो अपने बॉक्सिंग प्रेम को दी. स्कूल बीच में छोड़कर उन्होंने जो बॉक्सिंग का दामन थामा, पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनकी गिनती दुनिया भर की टॉप महिला बॉक्सरों में होती है.
अपने खेल से लोगों केे दिलों में राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने भी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और खेल के साथ ही उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी.
अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले आमिर खान ने भी सिर्फ 12वीं की पढ़ाई की है, लेकिन आज बताने की जरूरत नहीं है कि उनके अभिनय का जादू सबके सिर चढ़कर बोलता है.
टूरिजम सेक्टर में तहलका मचाने वाले रितेश अग्रवाल को कौन नहीं जानता? OYO Rooms से टूरिज्म फील्ड में रितेश ने एक नया मुकाम बनाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रितेश ने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी ताकि अपना बिजनेस शुरू कर सकें. आज OYO Rooms इंडिया में बजट होटल रूम्स उपलब्ध करानेवाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. इसके पास 160 शहरों में 40,000 कमरे हैं.