Home / Photo Gallery / career /top 10 agriculture universities of india ranking by icar

Top Agriculture University: ये हैं भारत की टॉप 10 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जानिए कहां किस चीज पर होता है रिसर्च

Top 10 Agriculture University: उम्मीदवार कृषि के क्षेत्र में UG या PG डिग्री ले सकते हैं. जिसके बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं. जानिए कौन से हैं टॉप 10 कृषि विश्वविद्यालय.

01

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. जैसे-जैसे देश में कृषि क्षेत्र बढ़ रहा है, इस क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग भी बढ़ रही है. उम्मीदवार कृषि के क्षेत्र में UG या PG डिग्री ले सकते हैं. जिसके बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं. इस क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, उत्पादन प्रबंधक, फार्म प्रबंधक आदि के रूप में नियुक्त हो सकते हैं. इच्छुक छात्र शिक्षण, बैंकिंग और बीमा के क्षेत्र में भी नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं. जानिए कौन से हैं टॉप 10 कृषि विश्वविद्यालय. ये लिस्ट icar (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च) के जरिए साल 2019-20 तथा 2020-21 की जारी की गई है.

02

ये लिस्ट ICAR ने 2019-20 तथा 2020-21 के लिए जारी की है. 2019 से 21 की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट के अनुसार टॉप 10 यूनिवर्सिटीज के बारे में यहां जानिए. icar ने इस लिस्ट में कुल 93 यूनिवर्सिटीज शामिल की हैं. जिसमें से 10 का जिक्र यहां किया जा रहा है. (फोटो: न्यूज18)

03

1- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च (Indian Institute of Horticulture Research, IIHR) बैंग्लुरु. ये यूनिवर्सिटी 1967 में बनी थी. ये एक स्वायत्त संगठन है जो भारत में बागवानी के विभिन्न पहलुओं जैसे फल, सब्जी, सजावटी, औषधीय और सुगंधित पौधों और मशरूम पर बुनियादी, रणनीतिक, strategic, anticipatory और एप्लाइड रिसर्च के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करती है.

04

2- नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसॉर्सिस (National Bureau of Plant Genetic Resources, NBPGR) नई दिल्ली. इसकी शुरुआत 1967 में बतौर नोडाल एजेंसी के तौर पर हुई थी. इसकी स्थापना 1976 में खाद्य और कृषि के लिए Plant Genetic Resources (पीजीआर) के मैनेजमेंट और संबंधित रिसर्च और मानव संसाधन विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर की गई थी.

05

3- सेंट्रल मरीन फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Marine Fisheries Research Institute, CMFRI), कोच्ची की स्थापना 3 फरवरी 1947 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत भारत सरकार में की गई थी और बाद में, 1967 में, यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में शामिल हो गया . दुनिया में जाना जाने वाला मत्स्य अनुसंधान संस्थान आईसीएआर-सीएमएफआरआई का मुख्यालय कोच्चि, केरल में स्थित है.

06

4- सेंट्रल मरीन फिशरीज टेक्नोलॉजी (Central Marine Fisheries Technology, CIFT) कोच्ची में है. ये केंद्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त संगठन (ऑटोनोमस बॉडी) है, जो देश में मछली पकड़ने और fish processing से संबंधित अनुसंधान में लगा हुआ है.

07

5- सेंट्रल सॉइल सैलिनिटी रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Soil Salinity Research Institute, CSSRI), करनाल- ये 1969 में बनी थी. ये संस्थान ए कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की छत्रछाया में उच्च शिक्षा के लिए स्थापित किया गया है. यहां एडवांस रिसर्च soil sciences में किया जाता है.

08

6- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइलेट्स रिसर्च (Indian Institute of Millets Research, IIMR), हैदराबाद में है. हैदराबाद के राजेंद्रनगर में स्थित भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान एक कृषि अनुसंधान संस्थान है. यहां ज्वार और अन्य बाजरों पर बुनियादी और सामरिक अनुसंधान में लगा हुआ है. IIMR भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के तहत कार्य करता है.

09

7- नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (National Rice Research Institute, NRRI), कटक बनाने के लिएभारत सरकार ने 23 अप्रैल, 1946 को बिद्याधरपुर, कटक, ओडिशा में 60 हेक्टेयर की प्रायोगिक कृषि भूमि के साथ चावल अनुसंधान के लिए एक केंद्रीय संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया था. इसे अब राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के रूप में नामित किया गया है. ये जमीन ओडिशा सरकार द्वारा दी गई थी.

10

8- सेंट्रल पोटैटो रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Potato Research Institute, CPRI), शिमला में है. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान भारत में एक सरकारी संगठन है जिसका उद्देश्य आलू अनुसंधान और रोग की आपूर्ति पर केंद्रित है. 1957 में स्थापित हुआ. ये स्टेशन जालंधर बस स्टैंड से 6 किमी दूर, गांव बादशाहपुर में नकोदर रोड पर स्थित है. ये ICAR-CPRI, ICAR के तहत एक गैर-लाभकारी वैज्ञानिक संस्थान है और विशेष रूप से आलू की फसल पर काम कर रहा है.

11

9- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर (Central Institute of Freshwater Aquaculture , Bhubaneswar, (CIFA) ओडिशा भुव्नेश्वर में है. आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर पहले फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जाता था. यह भारत में मीठे पानी के एक्वाकल्चर अनुसंधान और विकास के लिए एक शोध संस्थान भुवनेश्वर, ओडिशा में स्थित है.

12

10- सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर ड्रायलैंड एग्रीकल्चर (Central Research Institute for Dryland Agriculture, CRIDA), हैदराबाद में है. ये इंस्टीट्यूट इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के तहत काम करता है. इसकी शुरुआत 1985 में प्रोजेक्ट डायरेक्टोरेट ऑफ द ऑल इंडिया को-ओर्डिनेट रिसर्च प्रोजेक्ट फॉर ड्रायलैंड एग्रीकल्चर के तौर पर हुई थी.

  • 12

    Top Agriculture University: ये हैं भारत की टॉप 10 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जानिए कहां किस चीज पर होता है रिसर्च

    कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. जैसे-जैसे देश में कृषि क्षेत्र बढ़ रहा है, इस क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग भी बढ़ रही है. उम्मीदवार कृषि के क्षेत्र में UG या PG डिग्री ले सकते हैं. जिसके बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं. इस क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, उत्पादन प्रबंधक, फार्म प्रबंधक आदि के रूप में नियुक्त हो सकते हैं. इच्छुक छात्र शिक्षण, बैंकिंग और बीमा के क्षेत्र में भी नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं. जानिए कौन से हैं टॉप 10 कृषि विश्वविद्यालय. ये लिस्ट icar (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च) के जरिए साल 2019-20 तथा 2020-21 की जारी की गई है.

    MORE
    GALLERIES