Home / Photo Gallery / career /top mba college list without iim know about these colleges including faculty of management...

IIM में न हो दाखिला तो ये भी हैं ऑप्शन, देखें टॉप MBA कॉलेज की लिस्ट

IIM के लिए बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ग्रेजुएशन में 50% नंबर तय किए गए हैं. SC, ST और PWD/DA कैटेगिरी के लिए 12वीं में 45 फीसदी नंबर होने तय किए गए हैं. ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी iim में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस दे सकते हैं. लेकिन जिनका दाखिला IIM में नहीं हो सकता वे अन्य संस्थानों में भी दाखिला ले सकते हैं.

01

Top MBA Colleges: देश भर में हर फील्ड की पढ़ाई के लिए कुछ नामी संस्थान हैं, जो कि सबसे बेस्ट माने हैं. जैसे कि MBA की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institutes of Management, IIM) माने जाते हैं. IIM सेंट्रल गवर्मेंट OWNED पब्लिक बिजनेस स्कूल्स हैं. ये स्कूल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टरल,  एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम्स और कुछ एडिशनल कोर्स भी कराते हैं. यहां से कराए जाने वाले सभी कोर्स बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई के लिए होते हैं. नीचे आईआईएम कॉलेजों के अलावा टॉप MBA कॉलेजों की लिस्ट दी जा रही है.

02

IIM में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट व अन्य कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है. हर साल, दो लाख से अधिक एमबीए उम्मीदवार आईआईएम के 20 कैंपस में कुल लगभग 5,000 एमबीए सीटों पर प्रवेश के लिए कैट परीक्षा देते हैं. जैसा कि सीटों और एंट्रेंस देने वाले उम्मीदवारों का संख्या से जाहिर है ये कॉम्पटीशन बहुत मुश्किल होता है.

03

IIM के लिए बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ग्रेजुएशन में 50% नंबर तय किए गए हैं. SC, ST और PWD/DA कैटेगिरी के लिए 12वीं में 45 फीसदी नंबर होने तय किए गए हैं. ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी iim में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस दे सकते हैं. लेकिन जिनका दाखिला IIM में नहीं हो सकता वे अन्य संस्थानों में भी दाखिला ले सकते हैं. ऐसे ही कुछ इंस्टीट्यूट की लिस्ट यहां दी जा रही है, जो नॉन iim हैं लेकिन ये भी टॉप MBA कॉलेज माने जाते हैं.

04

ये लिस्ट नॉन IIM कॉलेज की है. 1- फैक्लटी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी दिल्ली. परीक्षा CAT, फीस 1.92 लाख. 2- SP जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट & रिसर्च मुंबई, परीक्षा- CAT, XAT, GMAT. फीस- 17.5 लाख रुपए. 3- JBIMS, मुंबई. परीक्षा- MAH-CET, CAT, CMAT, MAT, ATMA, फीस 6 लाख रुपए.

05

4- XLRI, जमशेदपुर, परीक्षा- XAT, GMAT. फीस- 16.8 लाख रुपए. 5- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद. परीक्षा- GMAT, फीस 32.82 लाख रुपए. 6- सिम्बोइसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पुणे. परीक्षा- SNAP, फीस- 20.5 लाख रुपए. 7- IMT गाजियाबाद. परीक्षा- CAT, XAT, GMAT. फीस- 19 लाख रुपए. 8- XIMB, परीक्षा- CAT, XAT, GMAT. फीस- 17.3 लाख रुपए.

  • 05

    IIM में न हो दाखिला तो ये भी हैं ऑप्शन, देखें टॉप MBA कॉलेज की लिस्ट

    Top MBA Colleges: देश भर में हर फील्ड की पढ़ाई के लिए कुछ नामी संस्थान हैं, जो कि सबसे बेस्ट माने हैं. जैसे कि MBA की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institutes of Management, IIM) माने जाते हैं. IIM सेंट्रल गवर्मेंट OWNED पब्लिक बिजनेस स्कूल्स हैं. ये स्कूल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टरल,  एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम्स और कुछ एडिशनल कोर्स भी कराते हैं. यहां से कराए जाने वाले सभी कोर्स बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई के लिए होते हैं. नीचे आईआईएम कॉलेजों के अलावा टॉप MBA कॉलेजों की लिस्ट दी जा रही है.

    MORE
    GALLERIES