up board 10th 12th copies Evaluation: बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से प्रदेश के सभी डीआईओएस के साथ मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि मूल्यांकन कार्य को जल्द पूरा कराया जाए. उन्होंने मूल्यांकन केंद्रों पर डीआईओएस से पैनी निगाह रखने की बात कही.
UP Board: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की 2023 की 26 मार्च तक 2 करोड़ 63लाख 78हजार 438 कॉपियों का मूल्यांकन हो गया है. आज 65504 परीक्षकों ने कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. ये मूल्यांकन का कार्य सभी 258 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया. 26 मार्च को रायबरेली जिले में मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. यूपी बोर्ड के मुख्यालय में कंट्रोल रूम के माध्यम से मूल्यांकन कार्य की प्रगति की नियमित सूचना ली जा रही है. जिला विद्यालय निरीक्षकों से गूगल मीट के माध्यम से मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की जा रही है. ये जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दी.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की कापियों का मूल्यांकन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अब तक करीब तीन चौथाई कापियां जंच चुकी है. मूल्यांकन अवधि एक अप्रैल तक रखी गई है. कुल 3 करोड़ 19 लाख कापियों का मूल्यांकन होना है. कई विषयों की कापियों का मूल्यांकन समाप्ति की ओर है. आज मूल्यांकन केंद्रों पर 80,000 से अधिक परीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई. बोर्ड मूल्यांकन केंद्रों पर लगातार नजर रखे हुए है. केंद्रों के उपनियंत्रकों से मूल्यांकन की रोजाना प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है.
बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य गत 18 मार्च से शुरू हुआ था. शनिवार तक आठ दिन में कापियों का मूल्यांकन कार्य काफी तेज गति से हुआ है. सवा लाख से अधिक परीक्षको ने इस अवधि तक 2 करोड़ 36 लाख से अधिक कापियों का मूल्यांकन पूरा कर दिया. इस बार के प्रशिक्षण माड्यूल ने कापियों के मूल्यांकन में परीक्षकों को काफी सहूलियत दी है. इस वजह से कापियों के मूल्यांकन में परीक्षकों को कही से कोई दिक्कत नहीं आई. मूल्यांकन केंद्रों पर बेहतर माहौल की वजह से भी इस बार परीक्षकों ने पूरे उत्साह से बिना शोर-शराबे की कापियां जांचने में सहयोग दिया.
ज्ञात है कि बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्रों बनाए गए हैं. जिसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल हैं. इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1.86 करोड़ एवं इंटर की 1.33 करोड़ समेत कुल 3 करोड़ 19 लाख कापियां है. प्रदेश के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर शनिवार तक कुल 2,36,51,342 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है. कापियों का मूल्यांकन जिस गति से हो रहा है संभावना है कि निर्धारित समय से पहले ही यह कार्य समाप्त हो जाए.
कुछ विषयों संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि कापियों का मूल्यांकन लगभग समाप्ति की ओर है. अन्य कुछ विषयों की कापियों का मूल्यांकन कार्य रविवार तक समाप्त हो जाएगा. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि मूल्यांकन कार्य की प्रगति बेहतर है. परीक्षक इस कार्य में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक भी अपने कार्य में सतत लगे हुए हैं. कापियों को रेडण्म तरीके ही वितरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कापियों का मूल्यांकन पूरा होते ही परीक्षाफल की तैयारी शुरू हो जाएगी.
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से प्रदेश के सभी डीआईओएस के साथ मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि मूल्यांकन कार्य को जल्द पूरा कराया जाए. उन्होंने मूल्यांकन केंद्रों पर डीआईओएस से पैनी निगाह रखने की बात कही.
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद