दसवीं और बारहवीं के लिए कुछ बोर्ड्स के रिज़ल्ट्स आ गए हैं और कुछ के आने वाले हैं. ये उम्र का वो पड़ाव है जब आपको ये तय करना होता है कि आगे किस दिशा में अपने करियर को लेकर जाना है. आजकल डॉक्टर, इंजीनियर या सीए बनने के आलावा भी ढेर सारे करियर ऑप्शन मौजूद हैं. अगर आप कुछ हटकर करना चाहते हैं और आपको लगता है कि कुछ क्रिएटिव करना है तो ऐसे कई करियर हैं जहां काम तो मजेदार है ही, पैसा कमाने के भी ढेर सारे मौके हैं. जानिए ऐसे ही कुछ करियर के बारे में..
1. एथिकल हैकिंग: हॉलीवुड फिल्मों में आपने हैकर्स देखे होंगे जो सरकारों का डेटा चुराकर पब्लिक कर देते हैं. हालांकि हैकर्स का काम सिर्फ चुराना ही नहीं बचाना भी होता है. ऐसे हैकर्स जो सिस्टम को सुरक्षा देते हैं एथिकल हैकर्स कहलाते हैं. पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में डेटा की सुरक्षा अब काफी अहम् हो गई है. हर कंपनी के ऑनलाइन आ जाने के बाद अब आईटी सेक्टर्स में एथिकल हैकर्स की मांग काफी बढ़ रही है. इसके लिए c++, जावा, कंप्यूटर नेटवर्क, साइबर सिस्टम की जानकारी होना चाहिए.
2. ग्राफिक डिजाइनर: आजकल सोशल मीडिया और मीम्स का ज़माना है, ऐसे में बात जितनी ज्यादा क्रिएटिव तरीके से कही जाए उतना ही आगे तक जाती है. आजकल स्किल्ड ग्राफिक डिजाइनर की मांग भी काफी है. अगर आप क्रिएटिव हैं और रंगों से आपको प्यार है तो ग्राफिक डिजाइनर आपके लिए बढ़िया करियर ऑप्शन है. 12वीं के बाद आप ग्राफिक डिजाइनिंग, ग्राफिक आर्ट्स या विजुअल कम्यूनिकेशन में ग्रैजुएशन कर सकते हैं. इसके बाद आप एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री, मीडिया या गेमिंग में भी अच्छा करियर तलाश सकते हैं.
3. जर्नलिज्म: आमतौर पर जर्म्लिज्म को टीवी या एंकरिंग से जोड़कर देखा जाता है लेकिन ये काफी बड़ी और तकनीकी फील्ड है. इसमें प्रिंट (अखबार-मैगजीन), इलेक्ट्रोनिक (टीवी चैनल), रेडियो और डिजिटल (न्यूज़ वेबसाइट्स) जैसे फील्ड हैं जहां आप खबर लिखने से लेकर रिपोर्टिंग, एंकरिंग और स्टूडियो प्रोड्यूसर जैसे काम कर सकते हैं. बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया के आ जाने से बढ़िया लिखने वाले क्रिएटिव लोगों की मांग बढ़ी है और इस फील्ड में ग्रोथ भी काफी अच्छी है.
4. डिजिटल मार्केटिंग: आजकल सारा मार्केट ऑनलाइन शिफ्ट हो गया है और पूरी यंग जनरेशन घर बैठे ही सारा सामन खरीद रही है. ऐसे में किसी भी कंपनी के लिए उसकी ऑनलाइन मौजूदगी बेहद ज़रूरी हो गई है. ऑनलाइन कन्ज्यूमर बिहेविअर समझना और उसके हिसाब में मार्केटिंग स्ट्रैटजी बनाना ही डिजिटल मार्केटर की अहम् जिम्मेदारी है. इसके लिए आपको क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग, कम्यूनिकेशन, डेटा एनालिसिस में महारत हासिल करनी होगी. इस फील्ड में किसी खास डिग्री का महत्व नहीं है. आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या फिर गूगल ऐनालिटिक्स का शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं.
5. फोटोग्राफर: अगर आपको तस्वीरों से अपनी बात कहनी आती है तो आप एक फोटोग्राफर के रुप में भी अपने करियर को प्लान कर सकते हैं. आप बढ़िया फोटोग्राफर हैं तो कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आजकल आपसे तस्वीरें खरीदते हैं. इसके अलावा जर्नलिज्म, मॉडलिंग, फिल्म इंडस्ट्री और फ्रीलांस फोटोग्राफर के तहत भी आपको काफी काम मिल जाता है. कई यूनिवर्सिटीज आजकल बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के तहत फोटोग्राफी में ग्रेजुएशन का ऑप्शन देती हैं. इसके आलावा फोटोग्राफी के कई प्रोफेशनल कोर्स भी मौजूद है.