UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानी यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम पास करना अपने आप में बड़ी बात है. इस एग्जाम की तैयारी के लिए हम आपसे शेयर कर रहे हैं IAS टॉपर केतन गर्ग का तजुर्बा. केतन ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान कौन-कौन सी किताबें पढ़ीं.
केतन ने 2017 के सिविल सर्विस एग्जाम में 93वीं रैंक हासिल की. इन्होंने 2015 में एग्जाम की तैयारी शुरू की थी. केतन ने द बेटर इंडिया के साथ बातचीत में पढ़ाई की स्ट्रेटिजी शेयर की. इस दौरान एग्जाम की तैयारी के स्रोत और मैटेरियल पर भी बात की. साथ ही ये भी बताया कि नौकरी करने के साथ-साथ वे कैसे पढ़ाई मैनेज कर पाते थे.
केतन गर्ग राजस्थान से हैं. इन्होंने जब एग्जाम की तैयारी की तो फुल टाइम वर्किंग थे. वर्किगं डे वाले दिन भी वे एक दिन में 4-5 घंटे पढ़ाई करते थे. जिसमें 2 घंटे सुबह और फिर काम से लौटकर. वीकेंड्स और छुट्टियों में वे एक दिन में कम से कम 10 घंटे पढ़ाई करते थे. जानिए केतन ने किस मैटेरियल से पढ़ाई की. जानिए कौन सी हैं वो किताबें.
हिस्ट्री A प्राचीन और मध्यकालीन. इसके लिए NCERT ग्रेड 11वीं-12वीं की किताबें. तमिलनाडू ग्रेड 11वीं की किताब. आर एस शर्मा री पुरानी NCERT किताब, प्राचीन इतिहास के लिए. हिस्ट्री B स्वतंत्रता संग्राम. इसके लिए राजीव अहीर की स्पेक्टर्म. NCERT ग्रेड 11वीं-12वीं की किताबें. आर्ट एंड कल्चर के लिए AIR 28 नितिन सांगवान के नोट्स, सेंटर फॉर कल्चर रिसॉर्सेज और ट्रेनिंग से किताबें. वाजीराम की यैलो बुकलेट.
भूगोल (physical) के लिए एनसीईआरटी की 11वीं 12वीं की किताबें. G C Leong की किताब. यूट्यूब पर Rajtanil Ma’am के लेक्चर्स. भूगोल (इंडिया) के लिए भी एनसीईआरटी की 11वीं 12वीं की किताबें और रजतनिल मैम के लेक्चर्स. भूगोल (वर्ल्ड) के लिए भी एनसीईआरटी की 11वीं 12वीं की किताबें, रजतनिल मैम के लेक्चर्स और K Siddhartha की नक्शों पर किताब.
केएल राहुल ने लगातार 5वीं बार पार किया 500 का आंकड़ा, खतरे में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
Weather Update: नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत, देश के इन राज्यों में चलेगी हीटवेव, IMD का अलर्ट
करनाल के राजघराना बैंक्वेट हाल में लगी आग, तस्वीरों में देखें आग का रौद्र रूप
शीना बोरा हत्याकांड: बेटी की हत्या से इंद्राणी मुखर्जी की जमानत तक, जानें अब तक क्या हुआ