UPSC Success Story, Durga Shakti Nagpal Education: यूपी सरकार ने हाल ही में कई आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. जिसमें चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का नाम भी शामिल है. इन्हें बांदा जिले का नया डीएम बनाया गया है. आइए जानते हैं कि दुर्गा शक्ति नागपाल कौन हैं, इन्होंने कैसे UPSC पास की, कहां से पढ़ाई की है और किस वजह से चर्चा में रही हैं.
बता दें कि दुर्गा शक्ति नागपाल यूपी कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं. वर्तमान में वे चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के रूप में पदस्थ थीं. इससे पहले यूपीएससी निकालने के समय उन्हें पंजाब कैडर दिया गया था.
दुर्गा शक्ति नागपाल का जन्म 1985 को छत्तीसगढ़ में हुआ था. उनके पिता भारतीय सांख्यिकी सेवा के अधिकारी थे. जबकि उनके दादाजी भी एक पुलिस अधिकारी थे. उनकी हाई स्कूल की पढ़ाई लिखाई, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ से हुई है. इसके अलावा इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से उन्होंने 2007 में बीटेक किया है. (फोटो सौजन्य - Twitter @DurgaShaktiIAS)
उन्होंने वर्ष 2008 में सिविल सेवा परीक्षा निकाली थी. तब उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा के लिए हुआ था. इसके बाद 2009 में उन्होंने दोबारा सिविल सेवा परीक्षा निकाली. तब उन्होंने 20वीं रैंक हासिल की थी. (फोटो सौजन्य - Twitter @DurgaShaktiIAS)
शुरुआत में दुर्गा नागपाल को पंजाब कैडर आवंटित हुआ था. वहां पर पोस्टिंग के दौरान उन्होंने कई घोटालों का खुलासा किया था और रेत माफियाओं के खिलाफ भी जबरदस्त कार्रवाई की थी. उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन भी चलाया था. जिसमें कई लोगों को गिरफ़्तार किया था. साथ ही कई डंपर और ट्रॉलियां जब्त की थीं. (फोटो सौजन्य - Twitter @DurgaShaktiIAS)
दुर्गा नागपाल के पति अभिषेक सिंह भी IAS अधिकारी हैं. वे 2011 बैच के यूपी कैडर के IAS हैं. अभिषेक से शादी के बाद दुर्गा शक्ति नागपाल को भी यूपी कैडर मिला था.