Home / Photo Gallery / career /upsc result 2022 ayasha fatima roll number 7811744 got 184 rank but celebrating two ayesha...

UPSC Result 2022: एक ही रैंक पर दो 'आयशा' नाम की कैंडिडेंट्स के घर मना जश्न, अब किसे मिलेगा पद

UPSC Result 2022: एक समाचार पत्र ने इसपर रिपोर्ट जारी करते हुए लिखा है कि उन्होंने दोनों आयशा का एडमिट कार्ड चेक किया है. दोनों के एडमिट कार्ड में इंटरव्यू की अलग तारीख है.

01

upsc result 2022 rank 184 ayasha: UPSC Result 2022: यूनियन पब्लिस सर्विस कमीशन का सिविल सर्विस परीक्षा 2022 का रिजल्ट 23 मई 2023 की शाम को जारी होने के बाद से ही सुर्खियों में है. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स की मेहनत और सब्र की कहानियां सामने आ रही हैं. इसी रिजल्ट नें रैक 184 पर ayasha fatima रोल नंबर 7811744 का नाम है.

02

जारी रिजल्ट लिस्ट में आयशा फातिमा का नाम है, वे देवास से हैं. उनके पिता का नाम नजीरुद्दीन है. लेकिन जश्न एक और आयशा के घर भी मनाया जा रहा है. रिजल्ट लिस्ट में दिए नाम ayasha fatima के पिता नजीरुद्दीन ने दावा किया कि उनकी बेटी आयशा फातिमा ने परीक्षा पास की है. उन्होंने कहा  दूसरी आयशा शायद किसी साजिश का शिकार हुई है. पूरी जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी.

03

दूसरी आयशा अलीराजपुर की रहने वाली हैं, उनके पिता का नाम सलीमुद्दीन बताया जा रहा है. दोनों कैंडिडेट्स की ओर से कहा जा रहा है कि रिजल्ट में दिए रोल नंबर 7811744  से ही दोनों ने परीक्षा दी है. दूसरी आयशा का पूरा नाम आयशा मकरानी बताया जा रहा है. आयशा मकरानी भाई शाहबुद्दीन मकरानी ने कहा है उनकी बहन की रैंक 184 है. उन्होंने कहा वे अपनी बहन को यूपीएससी परीक्षा में पास करने को लेकर अदालत जाएंगे.

04

रिजल्ट लिस्ट में जारी आयशा फातिमा के रोल नंबर इंटरव्यू की तारीख 25 अप्रैल दी गई है. हकीकत में भी इंटरव्यू 25 अप्रैल, मंगलवार को ही हुआ था. आयशा फातिमा जो देवास से हैं, उनके एडमिट कार्ड पर QR code भी है. UPSC watermark भी है.

05

आयशा मकरानी, जिसका नाम रिजल्ट लिस्ट में नहीं है, उनके एडमिट कार्ड पर इंटरव्यू की डेट Thursday, 27 अप्रैल दी गई है. इनके एडमिट कार्ड पर QR code और UPSC watermark भी नहीं है.

  • 05

    UPSC Result 2022: एक ही रैंक पर दो 'आयशा' नाम की कैंडिडेंट्स के घर मना जश्न, अब किसे मिलेगा पद

    upsc result 2022 rank 184 ayasha: UPSC Result 2022: यूनियन पब्लिस सर्विस कमीशन का सिविल सर्विस परीक्षा 2022 का रिजल्ट 23 मई 2023 की शाम को जारी होने के बाद से ही सुर्खियों में है. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स की मेहनत और सब्र की कहानियां सामने आ रही हैं. इसी रिजल्ट नें रैक 184 पर ayasha fatima रोल नंबर 7811744 का नाम है.

    MORE
    GALLERIES