UPSC Story, IAS Divya Mittal : यूपी की एक महिला आईएएस (IAS) काफी चर्चा में हैं, उनका नाम है दिव्या मित्तल. दिव्या, इनदिनों मिर्जापुर (Mirzapur) जिले की डीएम हैं. उन्होंने हाल ही में एक लेखपाल को ऑन द स्पॉट सस्पेंड कर दिया, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी. आईएएस दिव्या मित्तल ने 2013 में यूपीएससी (UPSC Exam) की परीक्षा पास की थी. आइए जानते हैं उनका पूरा सफरनामा...
आईएएस दिव्या मित्तल मिर्जापुर की डीएम बनने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, यूपीएसआईडीए की ज्वाइंट एमडी, सीओ गोंडा और एसडीएम मेरठ और सीतापुर के पदों पर भी तैनात रह चुकी हैं. दिव्या को LBSNAA में आईएएस की दो साल की ट्रेनिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोबेशनर प्रोबेशनर को दिए जाने वाले अशोक बंबावाले पुरस्कार से सम्मानित की गई थीं.
आईएएस दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं. लेकिन उनका जन्म दिल्ली में हुआ. उन्होंने स्कूलिंग से बीटेक तक की पढ़ाई दिल्ली में ही की. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है. इसे बाद आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए किया. दिव्या मित्तल के आईएएस अधिकारी बनने की प्रेरणा कोई और नहीं, उनके पति गगनदीप सिंह ही हैं.
आईएएस दिव्या मित्तल के पति गगनदीप सिंह भी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं. दोनों ने शादी के बाद साथ में ही लंदन में नौकरी ज्वाइन की. दिव्या बताती हैं कि विदेश में बहुत पैसा था लेकिन उन लोगों का मन नहीं लग रहा था. दोनों लोग नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
इस जोड़ी ने भारत आकर आईएएस की कोई कोचिंग ज्वाइन करने की बजाए सेल्फ स्टडी शुरू की. गगनदीप सिंह साल 2011 में आईएएस बन गए. इसके बाद दिव्या मित्तल का भी 2012 में सेलेक्शन हुआ और वह आईपीएस बन गईं. उन्हें गुजरात कैडर मिला. ट्रेनिंग चल ही रही थी कि 2013 में वह आईएएस बन गईं.
आईएएस दिव्या मित्तल और उनके पति गगनदीप सिंह ने बिना कोचिंग के ही यूपीएससी की तैयारी की. दिव्या मित्तल ने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही यूपीएससी क्लीयर कर लिया. उनके पति गगनदीप सिंह आईएएस एलाइड में भारत सरकार की सेवा में कानपुर में पोस्टेड हैं.