यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स इस एग्जाम को सिर्फ पास ही नहीं करना चाहते बल्कि IPS, IAS पद पाने की इच्छा रखते हैं. आज की कहानी में आप मिलेगें UPSC CSE 2021 में 61वीं रैंक पाने वाले मोहित कासनिया से. मोहित ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर पिछले 28 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जानिए उन्होंने ऐसा क्या खास किया है.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले निवासी मोहित ने 2021 में यूपीएससी परीक्षा पास की और उन्हें IPS Officer के पद पर चुना गया. उनकी इच्छा IAS बनने की थी, जो कि पूरी न हो सकी. उन्हें जो मिला वे उसे पाकर नहीं रहे बल्कि अपनी ख्वाहिश को पूरा करने में जुट गए. अपनी मनचाही इच्छा पाने के लिए उन्होंने दोबारा यूपीएससी का एग्जाम देकर IAS का पद हासिल कर लिया.
मोहित ने 2016 में तैयारी शुरू की, रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई की. पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स किया. मेन्स पास नहीं हुआ. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट फिजिक्स रखा था , उस समय 11वीं-12वीं के छात्रों को पढ़ाते थे. ऑप्शनल में 500 में से केवल 180 अंक ही हासिल कर पाए थे. इसके बाद कई अटेंप्ट दिए. कभी मेन तो कभी इंटरव्यू राउंड में असफल हुए.
2021 में टॉपर्स को सुनकर सिलेबस को अच्छे से समझा. बल्कि पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करे. अभ्यर्थी पिछले सालों के टॉपर्स को सुनें. जो बात कॉमन निकले उसपर अमल करें. मोहित ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) की वार्षिक इंटर हाउस एकेडमी एथेलेटिक्स मीट में 1.53 मीटर ऊंची कूद लगाकर 28 साल पुराना 1994 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे
सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश
In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्मान
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान