साल 2010 में चित्रकोट वाटर फॉल के नजदीक निर्माणाधीन पुलिस थाने को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था. इसके बाद से प्रशासन के मन में ये चिंता सताने लगी थी कि इस घटना से बस्तर के पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसर जएगा. वहां इससे पहले महाशिवरात्रि के मौके पर स्थानीय तौर पर पास ही स्थित शिव मंदिर में मेले का आयेाजन किया जाता था. लेकिन उसके बाद मेले के आयोजन के स्वरूप को बदलने के साथ ही लोगों के मन में इलाके में नक्सली दहशत का खौफ कम हुआ.
इससे के साथ ही बस्तरिया परिधानों को बाजार देने के मकसद से बस्तर फैशन शो का भी आयेाजन किया गया. इसमें बस्तरिया परिधान पहने बस्तरिया युवतियों ने रैम्प पर फैशन शो किया. आने वाले दो दिनों तक आयेाजन स्थल में खो-खो, कबड्डी जैसे खेल के अलावा एडवेचर गेम और रात में सांस्कतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी.
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती
Income Tax : अगर आप सालाना 10 लाख, 50 लाख या 1 करोड़ रुपये कमाते हैं तो अब कितना टैक्स देना होगा