श्रुति ने बताया कि वह हाउस वाइफ हैं और गार्डनिंग का शौक रखती हैं. यह रूफ गार्डन उनकी 6 साल की मेहनत का फल है. उन्होंने बताया कि उनके घर जो पौधे लगे हैं, वे लाखों रुपये के हैं और सभी दुर्लभ हैं. कई पौधों की कीमत तो एक लाख रुपये तक है. यहां वो दुर्लभ पौधे भी हैं, जो केवल ठंडे पहाड़ी इलाको में ही पनपते हैं.
श्रुति ने बताया कि मुझे खाली बैठना पसंद नहीं. मैंने 6 साल पहले कुछ पौधे खरीदे और घर में उन्हें लगा दिया. इस बीच मेरा इसी तरह के कुछ शौकीन लोगों से फेसबुक पर संपर्क हुआ. इन लोगों ने पौधों से जुड़ी जानकारियां शेयर कीं और मेरी नॉलेज बढ़ती चली गई. इस तरह श्रुति का पौधों से जुड़ा नेटवर्क लगातार बढ़ता गया. उसके बाद वह फेसबुक फ्रेंडस से ही दुर्लभ पौधे खरीदने लगीं. वह इसका पेमेंट ऑनलाइन कर देती थीं. इस तरह बड़ी संख्या में पौधे जमा होते गए.
इस बीच पौधों की बढ़ती संख्या देख श्रुति ने उन्हें घर के अंदर से निकालकर छत पर रख दिया. इस तरह छत भी पूरी तरह भर गई और चारों ओर हरियाली हो गई. जब इनकी देखभाल ज्यादा करने की बात आई तो उन्होंने देखभाल के लिए माली रख लिया. ये करते-करते अचानक उनके मन में ख्याल आया कि जब वे पौधे खरीद सकती हैं तो बेच भी सकती हैं. यहीं से शुरू हुआ शौक से व्यापार का सफर.
आज श्रुति फूल और पौधों की खास प्रजातियां बेच कर एक लाख रुपये महीना कमा लेती हैं. श्रुति ने बताया कि उनके पास फर्न, आर्किड और वॉटर लीली जैसे दुर्लभ और महंगी वनस्पतियां हैं. कमाल की बात यह है कि यह वनस्पतियां छत्तीसगढ़ के विपरीत मौसम में भी पनप रही हैं. छत्तीसगढ़ की जलवायु में यूरोपीयन और हिमालयन पौधों को उगाना श्रुति की बड़ी कामयाबी है.
श्रुति ने बताया कि फेसबुक से बने नेटवर्क ने उन्हें बोटनिकल साइंस की जानकारी दी. उसके बाद उन्होंने खुद भी इसकी स्टडी की. इस स्टडी से पौधों की देखभाल और आसान हो गई. वह बताती हैं कि पहले उनके ग्राहक केवल शहर से आते थे, लेकिन अब दूसरे राज्यों से भी उनके पास ऑर्डर आते हैं. वह कुरियर के जरिये उन्हें डिलिवरी देती हैं. उनका सारा पेमेंट एडवांस में ऑनलाइन से होता है. इस कारोबार से श्रुति करीब 6 लोगों को रोजगार भी दे रही हैं. इस काम में उनके पति शलज अग्रवाल पूरा सहयोग करते हैं.
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट