दुर्ग. छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली ज्योति ने संपूर्ण प्रदेश को अपने प्रकाश से रौशन कर दिया है. जी हां भिलाई की ज्योति प्रकाश ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई सौदर्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिसेस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. ज्योति प्रकाश ने नई दिल्ली के ग्रीन पाम रिसोर्ट में आयोजित मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 में अपने सौदर्य का जलवा बिखेरने के साथ ही अपनी बुद्धि और संवाद चातुर्य से सभी निर्णायकों का मन मोह लिया.
इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की थी. स्पर्धा में जहां ज्योति ने अपनी सुंदरता की ज्योति से निर्णायकों को अचंभित कर दिया तो वहीं अपनी बुद्धि से पूछे गए सवालों के बेहतरीन जवाब देकर निर्णायकों को लाजवाब किया.
ज्योति मूलतः मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं. उन्हें बचपन से ही पढ़ाई के साथ- साथ कला, संगीत, नृत्य, बैडमिंटन खेल में विशेष रुचि है. काॅलेज में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता रहीं. शादी के बाद वे भिलाई आ गईं. यहां भी उन्होंने अपने सौंदर्य की छटा बिखेरी और वर्ष 2019 में मिसेज भिलाई क्वीन का खिताब अपने नाम किया.
अपने घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए आज ज्योति ने एक बार फिर अपने आप को साबित किया और मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है.