Photo: छत्तीसगढ़ की शान है ये खूबसूरत जगह, मनमोहक नजारें, सुंदर दृश्य और पहाड़ मोह लेगा मन
Last Updated:
Hasdeo Bango Dam: मिनीमाता हसदेव बांगो जलाशय केवल प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र ही नहीं है, बल्कि यह लाखों लोगों की प्यास बुझाने और किसानों के खेतों को हरा-भरा बनाने में भी योगदान देता है. यह जलाशय कोरबा जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में स्थित है. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा जलाशय माने जाने वाले इस बांध का निर्माण कार्य 1992 में पूरा हुआ.

यह है बांगो जलाशय जिसे छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद एवं समाज सुधारक मिनीमाता के नाम पर "मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना" के रूप में पहचाना जाता है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित यह जलाशय अपनी सुरम्य प्रकृति और अद्भुत दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है.

आसपास के ऊंचे पर्वत और जल में बिखरी हुई प्राकृतिक छटा पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां आने वाले पर्यटकों की नजरें तब तक ठहरती हैं जब तक वे इस विशाल जलाशय के अंतिम छोर को नहीं देख लेते. हालांकि, जलाशय की विशालता इतनी व्यापक है कि इसे पूरी तरह महसूस कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है.
Advertisement

बांध की उन्नत संरचना इसे तकनीकी रूप से भी खास बनाती है. जल भराव क्षमता 2894.33 मिलियन क्यूबिक मीटर (लाइव स्टोरेज) और 3264.33 मिलियन क्यूबिक मीटर (ग्रॉस स्टोरेज) है. बांध की कुल लम्बाई 2509.5 मीटर है. यह तीन हिस्सों में विभाजित है: रॉक फिल बांध (177 मीटर), मेसनरी बांध (554.5 मीटर), और मिट्टी का बांध (1778 मीटर).बांध की ऊँचाई नदी तल से 73 मीटर और फाउंडेशन स्तर से 87 मीटर है. इसका डूबान क्षेत्र लगभग 185 वर्ग किलोमीटर है.

जलाशय की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और सुरक्षा बलों की लगातार निगरानी रहती है. कोरिया जिले के परमानंद दास, सुशीला सिंह, और माया सिंह जब इस जलाशय को देखने पहुंचे, तो इसकी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हो गए. उनका कहना है कि दूर-दूर तक फैले पानी और आसमान जैसे नजारे ने उन्हें बेहद रोमांचित किया.
