KING COBRA: घने जंगल के बीच स्थित एक गांव में एक घर से किंग कोबरा को बरामद किया गया है. यह मकान में खाट के नीचे एक कोने में बैठा था. इसकी लंबाई लगभग 13 फीट है और फन 5 फीट तक उठा रहा था. इसे देखे के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए. हालांकि, आनन-फानन में रेस्क्यू टीम बुलाई गई जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली. बता दें कि किंग कोबरा की प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. कोरबा वनमंडल के घने जंगल में किंग कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाते हैं.
बताया जा रहा है कि कोरबा वन मंडल के पसरखेत रेंज के ग्राम मदनपुर के एक मकान में एक सांप को ग्रामीणों ने देखा. सांप की सूचना पर आस-पास के लोग सांप को देखने के लिए मकान के बाहर एकत्र हो गए. इसकी सूचना आरसीआरएस (रेपटाइल केयर एंड रेस्क्यू टीम सोसाइटी) टीम को दी गई. आरसीआरएस के अध्यक्ष और स्नेक कैचर अविनाश यादव मौके पर पहुंचे.
उन्होंने सांप की पहचान किंग कोबरा से की. सांप को पकड़ने से पहले अविनाश ने घटना की जानकारी कोरबा वन मंडल के एसडीओ आशीष खेलवालकर को फोन कर के दिया. एसडीओ ने वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा. किंग कोबरा को पकड़ने के लिए अनुमति प्रदान की. इसके बाद अविनाश यादव ने किंग को सुरक्षित पकड़ लिया. सूचना पर कोरबा वनमंडला अधिकारी प्रियंका पांडे भी मौके पर पहुंचीं. किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने के बाद पसरखेत वन परिक्षेत्र के घने जंगल में छोड़ दिया गया.
गौरतलब है कि विलुप्ति की कगार पहुंच चुकी किंग कोबरा की इस प्रजाति के सांप कई बार जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जाते हैं. इससे लोगों को लिए खतरा पैदा हो जाता है. यही नहीं इससे किंग कोबरा की जान पर भी खतरा रहता है. इस प्रजाति के सांप को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को सांपों को नहीं मारने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट