कोरबा में पति की मौत के बाद से अकेली रह रही एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला का शव उसी के कमरे में दीवान पलंग के अंदर प्लास्टिक में लिपटी हुई मिली है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद कमरे को सील कर दिया है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
महिला की पहचान मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के कृष्णा नगर खटाल पारा निवासी 34 वर्षीय सुप्रिया मल्लिक के रूप में हुई है. महिला के पति मोन्टू मल्लिक की एक वर्ष पहले मौत हो जाने बाद से वह अकेली रह रही थी जबकि उसकी पुत्री गृह ग्राम कोंडागांव में नानी के साथ रह रही है.
मानिकपुर चौकी प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि सुप्रिया मल्लिक (मृतका) ने परिवार की शादी में शामिल होने के लिए बीते 23 जनवरी को कोंडागांव पहुंचने की बात अपनी मां से की थी.
सुप्रिया मल्लिक जब कोंडागांव नहीं पहुंची, तो विवाह समारोह संपन्न होने के बाद उसकी मां, पुत्री और भतीजा बीते मंगलवार को कोरबा पहुंचे. सुप्रिया के घर के बाहर ताला लगा था.
इतना ही नहीं सुप्रिया का मोबाइल भी बंद बताता रहा था. अनहोनी की आशंका पर सुप्रिया की मां मानिकपुर चौकी पहुंची और संदेह व्यक्त किया. इसके बाद उसने शाम करीब 4 बजे घर लौटकर पड़ोसियों की मदद से तोड़ा.
अंदर जाने पर तेज बदबू आ रही थी. जब दीवान पलंग को खोला गया, तो सबके होश ही उड़ गए. अंदर प्लास्टिक में लिपटी सुप्रिया की लाश नजर आई. सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. चौकी प्रभारी के अलावा सीएसपी मयंक तिवारी, कोतवाली टीआई रघुनंदन प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे.
घटना की जानकारी फैलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस ने फिलहाल मकान को सील कर दिया है. प्रारंभिक तौर पर मृतका के शरीर में चोट आदि के निशान नहीं पाए गए हैं. ऐसे में महिला की गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.