छत्तीसगढ़ में इन दिनों कई जिले बाढ़ की आपदा से घिरे हुए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं. इसी क्रम में रायगढ़ जिले की इस तस्वीर में सुरक्षाकर्मियों के बाढ़ में फंसे एक बच्चे को रेस्क्यू करने की तस्वीर आपका ध्यान खींच लेगी. फोटोः News 18
रायगढ़ के विभिन्न इलाकों में बाढ़ का पानी घुस आया है, जिसकी वजह से लोग जहां-तहां फंस गए हैं. सुरक्षाकर्मी इन लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. फोटोः News 18
दूरदराज के गांवों में फंसे लोगों को बाढ़ के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए राहत टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं. बाढ़ के पानी के स्तर को देखते हुए जो लोग घरों की छतों पर शरण लिए हुए हैं, उन्हें भी निकालकर सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है. फोटोः News 18
नावों के जरिए राहत एवं बचाव कर्मियों की टीम लोगों को निकाल रही है. बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की ये तस्वीरें बरबस ही आपका ध्यान खींच लेंगी. फोटोः News 18
रायगढ़ और आसपास के इलाकों में बाढ़ का हाल जानने के लिए बीते दिनों आला अधिकारी भी पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के साथ-साथ आपदाग्रस्त लोगों के बारे में भी राहत एवं बचाव में लगी टीम से जानकारी ली. फोटोः News 18
फैन ने की केएल राहुल के साथ UNSEEN PHOTO की डिमांड, अथिया शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
स्टेच्यु ऑफ यूनिटी देखने वाले कर सकेंगे खूबसूरत Vista Dome कोच में सफर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन