देश भर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को लेकर एकजुटता की लहर भी है, तो दूसरी तरफ, इसे लेकर राजनीति भी. दो दिन पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने उस सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर हटाकर अपनी लगाई, जो Covid-19 वैक्सीन के दोनों डोज़ लगने के बाद नागरिकों को दिया जा रहा है. अब सोरेन के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी इसी तरह मोदी की तस्वीर हटाकर अपनी चस्पा करवाई है.
18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में जो सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं, उनमें राज्य के मुख्यमंत्री बघेल के फोटो लगाए जा रहे हैं. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार से इस तरह के प्रमाण पत्र बांटे जाने का सिलसिला शुरू हुआ. बता दें कि बुधवार को झारखंड सरकार ने अपने सीएम का फोटो लगे सर्टिफिकेट बांटना शुरू किए थे.
इस बारे में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया 'इसमें किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए. जब केंद्र सरकार वैक्सीनेशन को फंड कर रही थी, तब पीएम का फोटो सर्टिफिकेट था, अब जबकि राज्य अपने बूते पर पूरा इंतज़ाम कर रहा है तो सीएम का फोटो होना ही जायज़ है. जब खुद केंद्र ने ही राज्यों पर वित्तीय भार डाल दिया है, तो राज्य अपने सर्टिफिकेट क्यों न बनाएं? क्यों पीएम मोदी का चित्र ही चस्पा रहे?'
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बीती 13 मई को केंद्र से महाराष्ट्र के अपने एप के लिए मंज़ूरी चाही थी जिससे वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आदि किया जा सके. हालांकि उस वक्त यह कहा गया था कि महाराष्ट्र पीएम मोदी की तस्वीर सर्टिफिकेट से नहीं हटाएगा. मलिक ने कहा था कि केंद्र सरकार के डिज़ाइन किए गए एप में कई खामियां हैं, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं.
भारत में टूटा यूएई का रिकॉर्डः चंडीगढ़ के 5885 छात्रों ने बनाया ह्यूमन तिरंगा, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम-देखें फोटो
अनन्या पांडे से सीखें कैसे ली जाती हैं 'मिरर सेल्फी', PHOTOS में दिखाईं अपनी खूबसूरत अदाएं
करीना कपूर खान सहित इन सेलेब्स की शानदार ड्रेस पर टिकीं लोगों की नजरें- देखें PHOTOS
अमरोहा में हजारों छात्रों ने मानव श्रंखला से बनाया 'भारत' का नक्शा, देखें मनमोहक तस्वीरें