छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में धरना प्रदर्शन व आंदोलन से पहले अनुमति लेने के आदेश हाल ही में जारी किए. इस आदेश में धरना प्रदर्शन और आंदोलन के अनुमति के नियम काफी सख्त कर दिए गए हैं. इसी नियम के खिलाफ बीजेपी ने सरकार पर हल्ला बोल दिया है. सोमवार को प्रदेश स्तर पर जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है. राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुछ देर तक चक्काजाम किया.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की संवेदनहीनता देखने को मिली. गुनरबोड के पास नेशनल हाईवे पर एक टाटा माजदा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद माजदा के ड्राइवर का सिर धड़ से अलग हो गया. सड़क हादसे में दोनों ड्राइवर की मौत हो गई. टाटा माजदा में प्याज लदा था. टक्कर के बाद माजदा पलटने से प्याज सड़क पर गिर गई. हादसे के बाद शवों को दरकिनार कर लोग प्याज लूटने लगे. हादसा सोमवार की सुबह हुआ
नक्सली करतूत: अतिनक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एलमागुंडा में ड्यूटी में निकली कोबरा 206 वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले एचई बम बरामद किए. एलमागुंडा कैम्प से 450 मीटर की दूरी पर बम मिला. सीआरपीएफ कोबरा 206 वाहिनी के D कंपनी के कमांडर प्रशांत राय व E कंपनी कमांडर सौरभ यादव के नेतृत्व में नक्सली करतूत को नाकाम किया गया. मौके पर मिले मोर्टार एचईबम को सावधानी पूर्वक विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया.
पिता के साथ बेटी ने उड़ाया फाइटर जेट, भारतीय वायुसेना में बन गया इतिहास, तस्वीरें देख हो जाएगा गर्व
फाइटर जेट खरीदने की तैयारी में नौसेना, राफेल और सुपर हॉर्नेट पर है नज़र; देखें तस्वीरें
Prachi Singh Photos: बारिश में प्राची सिंह का लोनावला वाला लुक वायरल, शॉर्ट्स और टी-शर्ट में दिया पोज
काम की बात: ट्रू वायरलेस Earphones नहीं कर रहे हैं काम, तो आसान टिप्स सें करें समाधान