PHOTOS: छत्तीसगढ़ में बन रहा Durg-Raipur Expressway, 2 घंटे में पहुंचेंगे ओडिशा, जानिए सबकुछ

Durg- Arang Expressway Latest News: भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत पूरे देश में 22 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. दुर्ग-रायपुर के बीच भी सिक्स लेन कॉरिडोर (Durg- Arang Expressway) पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना के तहत दुर्ग के अंजोरा से रायपुर के आरंग के बीच 92 किमी सिक्स लेन एक्सप्रेस कॉरिडोर (Bharatmala Project in Chhattisgarh Map) बनाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को मार्च 2024 तक पूरा किए जाने की संभावना है.

First Published: