केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दुर्ग-रायपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा मार्च 2016 में की गई थी. नया रायपुर, रायपुर, चरोदा, जामुल, कुम्हारी, भिलाई-3, दुर्ग आदि शहर ग्रेटर रायपुर परियोजना में शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट में 2689 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. जमीन अधिग्रहण और मुआवजे की प्रक्रिया का काम जारी है. भारतमाला प्रोजेक्ट में दुर्ग जिले के 26 गांवों के 1349 किसानों की जमीन के अधिग्रहित की जानी है. 480 करोड़ से अधिक राशि के मुआवजा का भुगतान किया जाना है. यह प्रोजेक्ट पिछले दो साल से मुआवजा राशि का वितरण ना होने से अटका हुआ था. दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दुर्ग से रायपुर की दूरी महज 20 मिनट में तय की जा सकेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेस-वे में 6 बड़े ब्रिज और 27 छोटे ब्रिज बनाए जाएंगे. यह एक्सप्रेस-वे रायपुर-दुर्ग राजनंदगांव से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेस-वे कोलकाता-मुंबई बायपास के नाम से जाना जाएगा. दुर्ग पर एक्सप्रेस-वे काम बहुत तेजी से चल रहा है. दुर्ग से पाटन तक अगले साल तक एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने की संभावना है.
पाटन से आरंग तक अगले फेज पर काम भी जल्द शुरू होने की संभावना है. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से रायपुर की ओर जाने वाले अधिकतर वाहन रायपुर ना जाकर सीधे कोलकाता की ओर जा सकेंगे. दुर्ग से आरंग और ओडिशा तक का सफर महज दो घंटे में पूरा होगा. यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. रायपुर और राजनंदगांव में मुआवजा तय हो चुका है.
राजनंदगांव जिले के देवादा के पास से नया रायपुर के आरंग तक और उसके आगे यह एक्सप्रेस ओडिशा तक जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे राजनंदगांव, दुर्ग, पाटन, अभनपुर और आरंग तहसील से होकर गुजरेगा. पाटन ब्लॉक के 14 गांवों से होकर यह सड़क गुजरेगी. इन गांवों के 714 किसानों से 150 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इन किसानों को करीब 275 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा.
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय
Sunroof Car की है तमन्ना, यहां पर होगी पूरी, 10 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं टॉप सेलिंग कारें