Home / Photo Gallery / chhattisgarh /Raipur-Vizag Expressway: ओडिशा-आंध्र प्रदेश से सीधे जुड़ेगा छत्तीसगढ़, बनेंगी 2 टनल, जानिए सबकुछ...

Raipur-Vizag Expressway: ओडिशा-आंध्र प्रदेश से सीधे जुड़ेगा छत्तीसगढ़, बनेंगी 2 टनल, जानिए सबकुछ

Raipur-Vizag Economic Corridor- भारतमाला परियोजना (bharatmala pariyojana chhattisgarh) फेज- I के तहत Raipur-Vizag इकोनॉमी कॉरिडोर (raipur visakhapatnam expressway) विकसित किया जा रहा है. एक्सप्रेस-वे रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास अभनपुर से शुरू होगा और विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) के पास सब्बावरम पर समाप्त होगा. इस एक्सप्रेसव-वे पर 80 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी. कॉरिडोर बनने से छत्तीसगढ़ सीधे ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जुड़ेगा.

01

रायपुर से विशाखापट्टनम पर बनने वाले इकोनॉमी कॉरिडोर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, ओडिशा के बॉर्डर पर प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग बनाएगा. 464 किलोमीटर लंबे Raipur-Vizag Expressway पर दो बड़ी सुरंगों का निर्माण का निर्माण होगा. भारतमाला परियोजना फेज- I के तहत Raipur-Vizag इकोनॉमी कॉरिडोर विकसित की जा रही है. एक्सप्रेस-वे रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास अभनपुर से शुरू होगा और विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) के पास सब्बावरम पर समाप्त होगा. एक्सप्रेस-वे का ग्रीनफील्ड संरेखण छत्तीसगढ़ (124.611 किमी), ओडिशा (262.211 किमी) और आंध्र प्रदेश (99.629 किमी) से होकर गुजरेगा.

02

भारतमाला परियोजना फेस- I के तहत स्वीकृत, 20,000 करोड़ रुपये की 6 लेन की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को हाइब्रिड मोड में बनाया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेगी. सबसे अधिक 240 किलोमीटर का निर्माण ओडिशा में लगभग 10,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा, वहीं छत्तीसगढ़ का 125 किलोमीटर का हिस्सा है और बाकि 100 किलोमीटर आंध्र प्रदेश में पड़ेगा.

03

रायपुर विशाखापट्टनम मार्ग पर बनने वाले इकोनॉमी कॉरिडोर के भू-अधिग्रहण का काम तेजी से शुरू हो गया है. इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने से जहां जगदलपुर रोड पर ट्रैफिक कम हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को करीब 100 किलोमीटर की बचत भी होगी. छत्तीसगढ़ में 123 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. एनएचएआइ का कहना है कि इसके बन जाने से विशाखापट्टनम पोर्ट जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा.

04

रायपुर से विशाखापट्टनम मार्ग पर एनएचएआइ द्वारा 464 किलोमीटर का कॉरिडोर का निर्माण होगा. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत केन्द्र से स्वीकृति मिल गई है. छत्तीसगढ़ की सीमा में यह 125 किलोमीटर तक बनाया जाएगा. इस रूट पर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगी. इस रूट पर ओडिशा से लगे छत्तीसगढ़ के बार्डर पर 4.3 किलोमीटर की सुरंग बनाई जाएगी.

05

एनएचएआइ से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कुल पांच जंक्शन बनेंगे. इन्हीं जंक्शन से यात्री निकल सकेंगे, बाकी कहीं से भी यात्री कॉरिडोर से नहीं जा पाएंगे. इस रूट की खासियत होगी कि इस पर क्लोज टोलिंग सिस्टम का निर्माण किया जाएगा. इससे यह फायदा होगा कि यात्री जितनी दूर तक इस सड़क का इस्तेमाल करेगा, उसे उतना ही टैक्स देना होगा

  • 05

    Raipur-Vizag Expressway: ओडिशा-आंध्र प्रदेश से सीधे जुड़ेगा छत्तीसगढ़, बनेंगी 2 टनल, जानिए सबकुछ

    रायपुर से विशाखापट्टनम पर बनने वाले इकोनॉमी कॉरिडोर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, ओडिशा के बॉर्डर पर प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग बनाएगा. 464 किलोमीटर लंबे Raipur-Vizag Expressway पर दो बड़ी सुरंगों का निर्माण का निर्माण होगा. भारतमाला परियोजना फेज- I के तहत Raipur-Vizag इकोनॉमी कॉरिडोर विकसित की जा रही है. एक्सप्रेस-वे रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास अभनपुर से शुरू होगा और विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) के पास सब्बावरम पर समाप्त होगा. एक्सप्रेस-वे का ग्रीनफील्ड संरेखण छत्तीसगढ़ (124.611 किमी), ओडिशा (262.211 किमी) और आंध्र प्रदेश (99.629 किमी) से होकर गुजरेगा.

    MORE
    GALLERIES