Home / Photo Gallery / chhattisgarh /Train Blast: CRPF के जवानों से कहां हुई चूक, देखें- ब्लास्ट के बाद की एक्सक्लूसिव Photos

Train Blast: CRPF के जवानों से कहां हुई चूक, देखें- ब्लास्ट के बाद की एक्सक्लूसिव Photos

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. सीआरपीएफ (CRPF) जवानों को ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 पर खड़ी स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में अचानक ब्लास्ट (Blast) हो गया. इस ट्रेन ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं. ब्लास्ट के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा था.

01

सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन को ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन रायपुर में खड़ी थी. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 6 बजे एक बोगी से तेज आवाज आई. लोगों ने देखा तो पता चला कि ट्रेन की बोगी में एक डेटोनेटर ब्लास्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि जवानों की चूक के कारण ये हादसा हुआ है. डेटोनेटर व कारतूस को सावधानी पूर्वक नहीं रखा गया था. ट्रेन में प्रवेश के दौरान जवान के हाथ से डेटोनेटर का बॉक्स छूट गया, जिसके चलते ब्लास्ट हो गया. हालांकि चूक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

02

ट्रेन ब्लास्ट हादसे में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं. घायलों में जवान विकास चौहान को गंभीर चोट आई है. जवान को इलाज के लिए रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नारायणा अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन नीरज पांडेय ने न्यूज 18 को बताया कि जवान विकास चौहान को सर, कमर और हाथ में चोट लगी है. जवान की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.

03

विकास चौहान के साथ ही ट्रेन ब्लास्ट में सीआरपीएफ के जवान रमेश लाल, रविन्द्र कर, लक्ष्मण, सुशील और दिनेश कुमार पैकरा घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि विकास के अलावा बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी हालत ठीक है.

04

रायपुर रेलवे पीआरओ शिव प्रसाद ने ब्लास्ट की पुष्टी कर दी है. डमी कारतूस बॉक्स में रखा था, सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया. ट्रेन सीआरपीएफ बटालियन के  के जवान बड़ी संख्या में थे. इसी दौरान बाथरूम के पास रखा डेटोनेटर फट गया. इसकी चपेट में छह जावन आ गए.

05

घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीआरपीएफ के जवानों का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद ट्रेन सुबह करीब सवा 7 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई. इससे पहले ट्रेन की बोगी और बाथरूम के पास पुलिस ने संघन जांच की. प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर जवानों की भीड़ लग गई.

  • 05

    Train Blast: CRPF के जवानों से कहां हुई चूक, देखें- ब्लास्ट के बाद की एक्सक्लूसिव Photos

    सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन को ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन रायपुर में खड़ी थी. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 6 बजे एक बोगी से तेज आवाज आई. लोगों ने देखा तो पता चला कि ट्रेन की बोगी में एक डेटोनेटर ब्लास्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि जवानों की चूक के कारण ये हादसा हुआ है. डेटोनेटर व कारतूस को सावधानी पूर्वक नहीं रखा गया था. ट्रेन में प्रवेश के दौरान जवान के हाथ से डेटोनेटर का बॉक्स छूट गया, जिसके चलते ब्लास्ट हो गया. हालांकि चूक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    MORE
    GALLERIES