Home / Photo Gallery / chhattisgarh /PHOTOS: तीन दिनों से बंधक था 8 फीट का अजगर, ऐसी हालत में वन विभाग ने कराया रिहा

PHOTOS: तीन दिनों से बंधक था 8 फीट का अजगर, ऐसी हालत में वन विभाग ने कराया रिहा

सुकमा जिला मुख्यालय के पास घायल अवस्था में एक अजगर मिला. गीदम नाला के पास वन विभाग ने अजगर को बरामद किया. पिछले तीन दिनों से अज्ञात लोगों ने बांध इसे बंधक बनाकर रखा था. बताया जा रहा है कि अजगर के सिर और पेट पर गंभीर चोट आई है.

01

सुकमा जिला मुख्यालय के पास घायल अवस्था में एक अजगर मिला. गीदम नाला के पास वन विभाग ने अजगर को बरामद किया.

02

मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिनों से अज्ञात लोगों ने अजगर को बंधक बनाकर रखा था.

03

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजर का रेस्क्यू किया.

04

बताया जा रहा है कि अज्ञात ग्रामीणों ने पिछले तीन दिनों से अजगर को बंधक बना रखा था. सांप का सिर पत्थर से कुचल दिया गया था और पेट में गंभीर चोटे आई थी.

05

वन विभाग के रेंजर और उनकी टीम ने घायल अगजर को पशु अस्पताल ले गए जहां अभी इलाज जारी है. लेकिन अजगर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

  • 05

    PHOTOS: तीन दिनों से बंधक था 8 फीट का अजगर, ऐसी हालत में वन विभाग ने कराया रिहा

    सुकमा जिला मुख्यालय के पास घायल अवस्था में एक अजगर मिला. गीदम नाला के पास वन विभाग ने अजगर को बरामद किया.

    MORE
    GALLERIES