पपला को 6 सितंबर 2019 को अलवर के बहरोड़ थाने के लॉकअप से फरार कराया गया था. इसके लिये उसके करीब तीन दर्जन हथियारबंद साथी गाड़ियों में सवार होकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाने आये थे.
बदमाशों ने थाने पर AK-47 जैसे घातक हथियारों से थाने पर हमला किया. हमलावरों ने पुलिस को संभलने का भी मौका नहीं दिया और लॉकअप में बंद विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाकर फरार हो गये.
पपला गुर्जर की फरारी राजस्थान पुलिस के माथे पर बड़ा कलंक था. इस केस में राजस्थान पुलिस की बेहद किरकिरी हुई थी. उसके बाद बहरोड़ थाने के पूरे स्टाफ को हटा दिया गया था. वहीं थानाप्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था. जबकि दो पुलिसकर्मियों को साजिश में बदमाशों का साथ देने के आरोप में बर्खास्त किया गया था. बहरोड़ थाने की दीवार पर बने AK-47 की गोलियों के निशान.
उसके बाद पुलिस ने 7 सितंबर 2019 को 2 स्थानीय आरोपियों पूर्व सरपंच विनोद स्वामी और कैलाशचंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. 10 सितंबर 2019 को 3 और आरोपी जगन खटाणा, सुभाष और महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद से एसओजी और राजस्थान पुलिस ने इस कांड में शामिल रहे 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान पुलिस ने पहली बार आमजन के मन से अपराधियों का खौफ निकालने के लिये इस केस में पकड़े गये आरोपियों का अर्धनग्न अवस्था में हथकड़ियों में जकड़कर बहरोड़ कस्बे में जुलूस निकाला था.
21 जनवरी 2021 से पपला कांड के 19 आरोपियों का बहरोड़ के एडीजे कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है. 28 जनवरी 2021 को पपला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस केस का एक आरोपी राजवीर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उस पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
इस दौरान पुलिस ने पपला की गिरफ्तारी के तमाम प्रयास किये. पुलिस की टीमों ने उसकी तलाश में देशभर की खाक छान डाली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. नेपाल तक उसकी तलाश की गई. पुलिस ने उसके हरसंभावित ठिकाने पर दबिश दी. सैंकड़ों पुलिसकर्मी करीब सवा साल से उसकी तलाश में दर-दर की ठोकरें खाते रहे हैं. पपला हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खरोली गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पपला को पुणे के कोलापुर से पकड़ा गया है. पुलिस ने पपला गुर्जर के पास से ऑटोमेटिक हथियार, कुछ रुपए और दर्जनों डोंगल बरामद किये हैं. अपनी फरारी के दौरान पपला ऑनलाइन इंटरनेट कॉलिंग करता बताया जाता है. पपला को अब दिल्ली एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राजस्थान लाया जाएगा.
पपला को लाखों रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस को उस समय इस बात का भान नहीं था कि उसने कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को पकड़ा है. जिस रात पपला गुर्जर पकड़ा गया था उसके अगले दिन पुलिस को इसका पता चला. लेकिन तब तक उसके साथी उसे छुड़ाने का प्लान बना चुके थे.