मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय करती दिखाई दे रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव बनी हुई हैं. इस बीच उन्होंने बेहद शानदार प्रेग्नेंसी फोटोशूट (Pregnancy Photoshoot) करवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी डिलिवरी होने वाली है. वहीं इससे पहले उन्होंने बोल्ड प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका क्यूट बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इस फोटोशूट में अनीता के साथ उनके पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) भी नजर आ रहे हैं. इस फोटोशूट में दोनों की बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं. (Photo Credit- @rohitreddygoa/Instagram)
अनीता हसनंदानी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोशूट में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बेबी बंप के साथ बोल्ड पोज दिया है. इस फोटो में वो चेयर पर बैठकर फोटोशूट करवाती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit- @rohitreddygoa/Instagram)
अनीता का ये शानदार फोटोशूट Ruchita K Jain ने किया है. जो कई अन्य सेलेब्रिटीज के भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट कर चुकी हैं. उनके द्वारा किए गए कई फोटोशूट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चुके हैं. (Photo Credit- @rohitreddygoa/Instagram)
अनीता ने अपने लेटेस्ट प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए एक कविता भी लिखी है. ये कविता मातृत्व पर है. जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. (Photo Credit- @rohitreddygoa/Instagram)
अनीता द्वारा लिखी गई कविता कुछ इस तरह है- किसी किताब के रूप में नहीं, किसी poetry में नहीं, अपने भीतर कुछ रच रही हूं. कुछ अनदेखा सा, कुछ रच रही हूं, या कोई मुझे रच रहा है. उसके आने से, जन्म लूंगी मैं, मां के रूप में... इस कविता का श्रेय अनीता ने Paritosh R Tripathi को दिया है. (Photo Credit- @rohitreddygoa/Instagram)
अनीता हसनंदानी के लेटेस्ट फोटोशूट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. इस फोटोशूट के लिए उन्हें जमकर तारीफें भी मिल रही हैं. (Photo Credit- @rohitreddygoa/Instagram)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार