मुंबई. छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता (Preeta) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. हाल ही में श्रद्धा कुछ ऐसे ही कारणों से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ब्लैक साड़ी में कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन फोटोज में श्रद्धा का कातिलाना अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. यही कारण है कि उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. (Photo Credit- @sarya12/Instagram)
दरअसल, श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में श्रद्धा काली साड़ी पहने सिजलिंग पोजी देती दिखाई दे रही हैं. श्रद्धा की इस साड़ी पर सिल्वर रंग की कलाकारी दिखाई दे रही है. (Photo Credit- @sarya12/Instagram)
श्रद्धा आर्या ने अपनी साड़ी वाले लुक को सिल्वर रंग की ज्वैलरी के साथ पूरा किया है. उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन रखे हैं और अपने बाल खुले रखे हैं. (Photo Credit- @sarya12/Instagram)
श्रद्धा आर्या की इन तस्वीरों पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई उनके इस देसी अवतार पर फिदा नजर आ रहा है. (Photo Credit- @sarya12/Instagram)
इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए श्रद्धा ने सोशल मीडिया डीटॉक्स की बातें की हैं. उन्होंने लिखा- सोशल मीडिया डीटॉक्स प्लान ठीक उसी तरह हैं जैसे आपकी बेहतर डायट के प्लान. आप हमेशा उसे अलगे मंडे से शुरु करना चाहते हैं. (Photo Credit- @sarya12/Instagram)