मुंबई. टीवी के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं. बीतो दिनों पोपटलाल की शादी को लेकर खूब चर्चाएं रहीं वहीं अब इस धारावाहिक पर एक और दिलचस्प घटना देखने को मिलने वाली है. यहां पर हमेशा डायट पर रहने वाले तारक मेहता रसगुल्ला खाने की इच्छा के लिए अपना डाइट रुटीन तोड़ने वाले है. वहीं इस दौरान एक रसगुल्ले के लिए तारक की पत्नी अंजली के साथ जबरदस्त तनीतनी देखने को मिलेगी. वहीं अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिरकार तारक को रसगुल्ला मिलता है या नहीं.
दरअसल, अय्यर रसगुल्ले का डिब्बा जेठालाल के घर पहुंचाते हैं. तारक मेहता जो जेठालाल के घर पहले से मौजूद होते है, उनकी आखें रसगुल्ले से भरा हुआ यह डिब्बा देख चमक उठती हैं. उन्हें लगता है कि अंजली की अनुपस्थिति रसगुल्ले खाने का सुनहरा मौका लेकर आई है. वहीं इस बीच दुर्भाग्य से, जेठालाल, टप्पू और चम्पकलाल सभी रसगुल्ले खा जाते हैं और तारक मेहता के हाथ कुछ नहीं बचता.
लेकिन तारक की रसगुल्ले खाने की उम्मीद अब भी बची हुई है, क्योंकि बबीता रसगुल्ले का एक डिब्बा उनके घर भी भिजवाती हैं. लेकिन अब दिक्कत इतनी से है कि तारक और रसगुल्ले के बीच उनकी पत्नी अंजली आ जाती हैं, वही दूसरी ओर तारक की रसगुल्ला खाने की इच्छा इतनी बढ़ती है कि वह अब उनकी पत्नी अंजलि और उनकी डाइट प्लान के खिलाफ आवाज़ उठाने को तैयार हो गए हैं.
कैसे पूरी होगी तारक की रसगुल्ला खाने की इच्छा? क्या अंजलि तारक को रसगुल्ले खाने देगी ? इसका फैसला इस बार दर्शकों के हाथों में होने वाला है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोल लगाएगा, जहा दर्शकों की राय ली जाएगी और उनके वोट के अनुसार यह तय होगा कि तारक मेहता को रसगुल्ले खाने मिलने वाले है या नहीं.
वहीं इससे पहले गोकुलधाम में पोपटलाल की शादी को लेकर खूब चर्चाएं थीं और सभी सोसाइटी के लोग दोनों के स्वागत की तैयारी करते दिखाई दिए थे.