मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने CBI द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जांच शुरू की थी. इस मामले में मुख्य अभियुक्त तानाजी मंडल इनकम टैक्स में काम कर रहा था. तब उसकी आरएसए (RSA) टोकन तक पहुंच थी और उसके पास अधिकारियों के लॉगिन क्रेडेंशियल थे. (फोटो instagram/Kriti Verma)
ऐसा आरोप है कि तानाजी मंडल ने इन लॉगिन क्रेडेंशियल के जिसके जरिए अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. इसके बाद पैसों को भूषण अनंत पाटिल के बैंक खाते समेत कई अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया था. CBI ने आईटी अधिनियम, 2000 के तहत मंडल, पाटिल, राजेश शांताराम शेट्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की. (फोटो instagram/Kriti Verma)
PMLA के तहत जांच में पता चला है कि 15 नवंबर 2019 और 4 नवंबर, 2020 के बीच मंडल द्वारा 263.95 करोड़ रुपये के 12 फर्जी टीडीएस रिफंड जेनरेट किए गए हैं. जिसके बाद गैर कानूनी तरीके से निकाले गए इन पैसों को पाटिल और अन्य संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के बैंक अकाउंट और शेल कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया गया. (फोटो instagram/Kriti Verma)
ED ने पिछले महीने PMLA एक्ट के तहत महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्थित 69.65 करोड़ रुपये की 32 अचल और चल संपत्ति को कुर्क किया था. इन संपत्तियों में फ्लैट, लग्जरी कारें और जमीन शामिल हैं जो राजेश शेट्टी, सारिका शेट्टी, भूषण अनंत पाटिल, कृति वर्मा और अन्य लोगों के नाम पर है. पूर्व टैक्स ऑफिसर और एक्ट्रेस कृति वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने गुरुग्राम में एक प्रॉपर्टी बेची थी. जिसे उन्होंने इन्हीं पैसों से खरीदा था. (फोटो instagram/Kriti Verma)
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड