PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच

Actress Kriti Verma Money Laundering Case: एक्ट्रेस कृति वर्मा कभी टैक्स ऑफिसर (Tax officer) हुआ करती थीं. अब उनका नाम 263 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है. कृति के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. वह रोडीज और बिग बॉस सीजन 12 में नजर आ चुकी हैं. कृति पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से धन हासिल किया है. इसके लिए एक्ट्रेस को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. कृति को ED के अधिकारियों ने मामले में कई बार पूछताछ के लिए बुलाया.

First Published: