देश की वर्तमान केंद्र सरकार ने ऐसे कानूनों व नियमों की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें रद्द या पुनर्विचार किया जाना है. साल 2017 में ऐसे कानूनों की पहले चरण की लिस्ट तैयार की जा चुकी है और कुछ कानूनों को रद्द किया जा चुका है. पहले चरण में ऐसे 1200 कानूनों की लिस्ट बनाई गई है और अगले चरण ऐसे 1800 से ज़्यादा कानूनों पर और विचार किया जाना है. ये कानून पुराने या गैरज़रूरी हो जाने के कारण अप्रासंगिक हो गए हैं या एक से ज़्यादा विरोधाभासी कानूनों के कारण कोई कानून सवालों के दायरे में रहा है. ऐसे ही अजीब कानूनों पर एक नज़र जो इस लिस्ट में आ गए हैं.
आप अपना दिमाग लड़ा सकते हैं कि एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने के लिए अच्छे दांतों की क्या ज़रूरत हो सकती है? लेकिन भारत के आंध्र प्रदेश में एक कानून के मुताबिक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद केवल उसी उम्मीदवार को चयन किया जा सकता है जिसके दांत मज़बूत और सुंदर हों.
राजा या रानी या राजपरिवार के किसी भी सदस्य के सम्मान में और उसके प्रति वफादारी ज़ाहिर करने के लिए पुलिस के हर कर्मचारी के लिए अनिवार्य था कि वह अपना हैट उतारे. यह कानून पुलिस एक्ट 1861 के तहत बना था और कुछ समय पहले तक भी इसे खत्म नहीं किया गया था जबकि भारत से राजशाही यानी अंग्रेज़ों का राज कबका जा चुका था.
भारत में एक कानून के मुताबिक दस कपल से ज़्यादा लोग एक समय में एक ही डांस फ्लोर पर नहीं नाच सकते. उपद्रवी मीटिंग्स निरोधी एक्ट 1911 के मुताबिक यह गैरकानूनी है कि दस कपल्स से ज़्यादा लोग ऐसा करें. यकीनन आपके ज़हन में गरबा महोत्सवों और शादियों, पार्टियों के चित्र उभर सकते हैं.
भारत में एक कानून लंबे समय से चर्चा और विवादों में रहा है. आत्महत्या को गैरकानूनी माना जाता है यानी अगर किसी ने आत्महत्या का प्रयास किया और वह मर गया तो कानून के मुताबिक कुछ नहीं किया जा सकता लेकिन अगर वह ज़िंदा बच गया तो उसे सज़ा दी जा सकती है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. धारा 309 के तहत एक साल तक की जेल हो सकती है.
हमारे देश के कई हिस्सों में पतंग उड़ाना उत्सवों और आम जनजीवन का हिस्सा रहा है लेकिन शायद आपको जानकारी नहीं होगी कि पतंग बगैर इजाज़त न तो उड़ाई जा सकती है और न ही बनाई जा सकती है. इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के अनुसार पतंग बनाने, रखने और उड़ाने के लिए कानूनन इजाज़त लेना ज़रूरी है बिल्कुल वैसे ही जैसे आपको अपना हवाई जहाज़ लेने, रखने या उड़ाने के लिए इजाज़त लेना होती है.
अगर आपको सड़क पर कोई नोट पड़ा दिखा और आपने उठाकर जेब में रख लिया तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या जेल भी जाना पड़ सकता है. इंडियन ट्रैज़र ट्रोव एक्ट 1878 के मुताबिक सड़क पर 10 रुपये या उससे बड़ा कोई भी नोट आपको पड़ा मिले तो इसकी सूचना कलेक्टर को देना ज़रूरी है वरना आप कानून के गुनाहगार होंगे.
एक कानून के मुताबिक लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है और लड़कों के लिए 21 साल. यानी कोई पुरुष 21 साल से पहले शादी करता है या पिता बनता है तो यह गैरकानूनी है. दूसरी तरफ, इंडियन मैजॉरिटी एक्ट 1875 के तहत किसी बच्चे को गोद लेने के लिए पुरुषों की न्यूनतम उम्र 18 साल है.
क्या आपको पता है कि भारत की किसी भी अदालत के किसी भी फैसले की समीक्षा करने का अधिकार ब्रिटेन की रानी के पास सुरक्षित रहा था. यह 200 साल पुराना कानून था लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि यह कानून सिर्फ दो साल पहले तक भी बरकरार था.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान