Home / Photo Gallery / astro /कन्या राशि वालों को आज मिल सकता है अच्छा जॉब ऑफर

कन्या राशि वालों को आज मिल सकता है अच्छा जॉब ऑफर

जानें, क्या कहते हैं आपके सितारे.

01

मेष- आज चंद्रमा आपकी राशि से पराक्रम भाव में जरूर है, लेकिन एक तो वह अमावस के बहुत नजदीक आ चुका है और दूसरे शनि की उस पर सीधी दृष्टि है. आज आपके कार्यों में कोई न कोई बाधा आती रहेगी, या काम होने में विलंब होता रहेगा. मन में भारी बेचैनी बनी रहेगी, जिस पर नियंत्रण रखना आपको कठिन महसूस होगा. आज आपको सबसे बड़ी दिक्कत अपने कार्यक्षेत्र में आ सकती है. जो भी आपका महत्वपूर्ण काम होगा, या तो उसमें कोई बड़ी अड़चन आएगी, या उसका समय पर पूरा होना संदिग्ध रहेगा. आज आपका ही कोई सहयोगी आपके कार्यक्षेत्र में आपको किसी बड़ी समस्या से बचा लेगा और आप पर कोई बड़ा उपकार भी करेगा. लेकिन वास्तव में आप उसी सहयोगी के इरादों पर संदेह करते रहेंगे और यह मान कर चलेंगे कि वह आपको नुकसान ही पहुंचा रहा होगा. आप अपनी इसी समझ के अनुसार व्यवहार भी करेंगे और यह आपकी सबसे बड़ी भूल साबित होगा. और अगर आप अपनी इस गलती का परिमार्जन समय रहते नहीं करते हैं, तो आपको इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ सकता है. आज आम तौर पर भी आपका व्यवहार आक्रामक बना रह सकता है.

02

वृष- अस्त होने जा रहा चंद्रमा आज आपकी राशि से दूसरे भाव में है. चंद्रमा और बुध ने एक दूसरे के साथ राशि परिवर्तन भी किया हुआ है. आज का दिन आपके लिए भी शांत है और आप इसे जितनी शांति से बिता लेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा. विश्राम करना और अपने शरीर को थोड़ा आराम देना आज आपके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा. आपको जहां भी आरामदेह महसूस होता होगा, आप वहीं डट जाना पसंद करेंगे. वास्तव में आपके शरीर में थकान इस तरह भरी हुई है कि जब भी आपको विश्राम करने का अवसर मिलेगा, आपको लगेगा, जैसे आपने कोई बड़ी उपलब्ध हासिल कर ली हो. आज आपके साथ कोई विशेष महत्व की घटना नहीं घटनी है. जो काम आपके हाथ में है, आप उसी में शांति से काम करते रहेंगे. आज आप किसी से भी ज्यादा बात करने के मूड में नहीं रहेंगे. अगर कोई आपको बातचीत में उलझाने की कोशिश करता है, तो इसी थकान और सुस्ती की हालत के कारण आपकी झुंझलाहट उभर कर सामने आ जाएगी. दूसरों को आपका व्यवहार अहंकारपूर्ण लगेगा. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. पैसे खर्च करने की किसी योजना में शामिल होने से आप साफ इनकार कर देंगे.

03

मिथुन- आज चंद्रमा आज आपकी राशि में है, लेकिन आज का दिन आपके लिए सामान्य ही है. दिन शांति से बीत जाएगा, कोई बड़ी घटना आज आपके साथ घटने की खास उम्मीद नहीं है. आज आपको अपनी वाणी पर और अपने खर्चों पर नियंत्रण जरूर रखना होगा. अलग-अलग तरह के विचार, जो लगभग एक दूसरे के प्रतिकूल ही होंगे, आज आपके मन में कौंधते रहेंगे और आपको कोई भी फैसला लेने में परेशानी महसूस होगी. आज आप कोई बड़ा फैसला न करें. लोगों के साथ संवाद में सावधानी रखें. जरा भी भावुक होकर बोलना या जरा भी ज्यादा बोल जाना आज आपके लिए परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है. अगर आज आप किसी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बात करते हैं, तो भी आप समस्या में पड़ सकते हैं. आज कामकाज में आपका मन भी कम ही लगेगा और प्रगति भी कम ही होगी. घर-परिवार के मामलों में आपको समय देना होगा, लेकिन यहां भी बहस विवाद से दूर रहें.

04

कर्क- जीवन के किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र में कोई नई शुरुआत होने का अहसास होगा. हालांकि आज उसमें कोई प्रगति नहीं होनी है, लेकिन उस प्रगति के आसार नजर आने लगेंगे. आप अपना भविष्य किस दिशा में और किस स्तर पर देखना चाहते हैं, इसके लिए आपको आज बहुत सक्रिय रहना होगा. आत्मविश्वास बनाए रखें और आगे से आगे नजर रखें. भविष्य की योजना बनाएं और सक्रिय हो जाएं, आपको सफलता मिलेगी. अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का कोई महत्वपूर्ण मौका न चूकने के प्रति आज आपको बहुत सचेत और सावधान रहना होगा. आज आपके कार्यक्षेत्र में कोई नया कार्य और नए दायित्व सामने आएंगे. जब इनके बारे में फैसला हो रहा हो, तो आप शांत और सिर झुकाकर न बैठें बल्कि कठिन से कठिन काम स्वयं मांग लें. यह कठिन काम ही आपके लिए अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की निर्णायक परीक्षा है. आप निश्चित रूप से इसमें सफल रहेंगे और इससे आपकी आगे की प्रगति का रास्ता खुल जाएगा. अगर अपने कार्यक्षेत्र में आपकी गिनती जूनियर वर्ग में होती है, तो इस एक कार्य भर से ही आप कम से कम मध्यम वरिष्ठों की कतार में आ जाएंगे.

05

सिंह- आज आपको अपने आपको शांत और संयत रखना होगा. मन में सकारात्मकता बनाए रखें, लेकिन अति उत्साह भी हावी न होने दें. अपना आत्मविश्वास बनाए रखें. मन में कई तरह की चिंता रहेगी. आज आप अपने नए और पुराने मित्रों के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़ी दुविधा में रहेंगे. मित्रों पर आज आपको कापी धन भी खर्च करना हो सकता है. अगर सब ठीक रहा, तो आप उन्हें भोजन का निमंत्रण देंगे, अन्यथा यह भी संभव है कि आज आपका कोई मित्र किसी परेशानी में हो और आपके सामने उसकी मदद करने का दायित्व आ जाए. आप महसूस कर सकते हैं कि ऐसे मौके पर आपको छोड़कर उसके अन्य मित्र किसी न किसी कारण से अनुपस्थित बने रहेंगे. इस कारण भागदौड़ से लेकर धन खर्च करने की स्थिति सिर्फ आप के लिए बन रही होगी. मन में थोड़ी उदासी का या नकारात्मकता का भाव रहेगा. आप अपने चिंतन में इस तरह खोए रह सकते हैं कि किसी महत्वपूर्ण बात को ठीक से सुनने या समझने में आपसे बड़ी गलती हो सकती है. हालांकि आपको अपने कार्यक्षेत्र में थोड़े संघर्ष के बाद जो सफलता मिलेगी, वह आपके दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने में मददगार रहेगी. आपको अपनी वर्तमान नौकरी में आगे बढ़ने के लिए अपने अधिकारियों के साथ अपने संबंधों पर नए सिरे से विचार करना होगा. आप नौकरी बदलने के बारे भी विचार कर सकते हैं.

06

कन्या- कर्म और लाभ भाव में चंद्रमा और बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा. आज का दिन आपके लिए बहुत सकारात्मक और अनुकूल रहेगा. आज आपको अपने प्रयासों की तुलना में कहीं ज्यादा सफलता और लाभ मिलेगा. आज आप बड़े से बड़ा फैसला ले सकते हैं और उसकी दिशा में काम करना शुरु कर सकते हैं. आज आपको पैसों का बहुत भारी लाभ होगा. आज आपको किसी पुराने निवेश, या पुराने काम का प्रतिफल मिलेगा और आप कोई भारीभरकम खरीदारी भी करने का फैसला कर लेंगे. हालांकि यह फैसला सरल नहीं होगा और आप तमाम स्थान की भागदौड़ करते रह सकते हैं, कई लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास आपको करना होगा. आपके पास इतने तरीकों की इतनी सारी सलाह आ जाएगी कि आपके लिए निर्णय करना सरल नहीं होगा. आज आपकी सामाजिक सक्रियता भी चरम पर रहेगी, और सामाजिक क्षेत्र में आप बहुत सफल भी रहेंगे. हालांकि कुछ नजदीकी मित्रों के साथ आज अनबन भी हो सकती है. नौकरी में परिवर्तन आज संभव है.

07

तुला- आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आप दिन भर बहुत प्रसन्न रहेंगे, और हर तरह की सुख-सुविधा आपको उपलब्ध रहेगी. आपके विचारों में मौलिकता, प्रसन्नता और सकारात्मकता का भाव रहेगा और आप सारे कार्य भी बहुत हंसती-मुस्कुराती मुद्रा में करेंगे. इतना ही नहीं, आप अपने दायरे के तमाम लोगों को भी हंसाते ही रहेंगे. आज भाग्य और कर्म की संयुक्त ऊर्जा या शक्ति आपके साथ है, और यह हर दृष्टि से प्रसन्नता और संतुष्टि देने में समर्थ रहेगी. नौकरी में आगे बढ़ने के, नई नौकरी के कई भाग्यशाली अवसर आज आपको मिल सकते हैं. अपनी प्रगति के अलावा आज आपके बेहद नकट जनों की प्रगति भी आज आपको प्रसन्न बनाए रखेगी. आपकी महत्वाकांक्षाएं आज चरम पर रहेंगी और उनकी पूर्ति के कई नए अवसर भी आज आपको मिलते जाएंगे. आज आप किसी बुजुर्ग रिश्तेदार से मिलने जा सकते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद आज आपके लिए बहुत कारगर रहेगा. यात्रा हो सकती है.

08

वृश्चिक- आज चंद्रमा और सूर्य की युति आपकी राशि के आठवें भाव में है. बारहवें भाव से गुरु की उन पर वक्र दृष्टि है और आपकी साढ़ेसाती भी चल रही है. ग्रहों ने लगभग हर तरफ से आपकी घेराबंदी कर रखी है. आज का दिन आपको संभल कर बिताना होगा. अड़चनें दिन भर सामने आती रह सकती हैं. नकारात्मक भावनाओं में फंसने से बचें. अपना दृष्टिकोण यथासंभव व्यावहारिक रखें. अपने काम से काम रखें और किसी भी तरह से विवाद से दूर ही रहें. आज आप अपने कार्यक्षेत्र में जरा भी आलस्य न करें. आज सिर्फ आलस के कारण आप प्रगति के किसी महत्वपूर्ण अवसर से हाथ धो बैठेंगे. इसके विपरीत आज आप अपनी मेहनत के बूते अपने सहयोगियों से आगे निकलने का प्रयास लगातार बनाए रखें, तो यह आपके लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा. किसी भी झगड़े-विवाद से जरा भी विचलित न हों, वरना न केवल मौका आपके हाथ से हमेशा के लिए निकल जाएगा, बल्कि सारे विवाद का ठीकरा भी आप पर ही फूटेगा और गलती चाहे जिसकी भी हो, दंड आपको ही भुगतना होगा. परिवार और संतान के प्रति विनम्र बने रहें और अपना गुस्सा उनकी जायज मांग पर न निकालें. आज आपको अपने सारे काम स्वयं ही करने होंगे. किसी से सहयोग की अपेक्षा न करें.

09

मकर- आज चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में रहेगा. आप आपमें बहुत भारी ऊर्जा रहेगी और अगर आप इस ऊर्जा को अपने लक्ष्यों की दिशा में लगा सके, तो आज आप बहुत सफल भी रहेंगे. आज आपके सामने बहुत सारी घटनाएं घटती जाएंगी, और अगर आपने योजनाबद्ध ढंग से काम किया और सोचे समझे अंदाज में कदम बढ़ाए, तो आपके लिए हर स्थिति बहुत सरल सहज भी रहेगी. दिन भर आपको चौकन्ना बने रहना होगा. आज आप कोई बड़ी खरीदारी भी करेंगे, और कोई अनुपयोगी या पुरानी वस्तु बेच भी सकते हैं. आज आपका काफी समय अपने मित्रों की संगति में बीतेगा. जो आपके नियमित मित्र हैं, वे आज आपको उपलब्ध नहीं हो सकेंगे, लेकिन कुछ नए लोगों से आज आपकी मित्रता हो सकती है. दफ्तर में आज आपको काफी सफलता मिलनी है और आपके अधिकारी किसी महत्वपूर्ण काम के सिलसिले में आपको कहीं बाहर भी भेज सकते हैं. आज आपका वाहन आपको कोई परेशानी दे सकता है.

10

कुंभ- आज आप दिन भर प्रसन्नता में डूबे रहेंगे. आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. आज आप बड़े से बड़ा फैसला ले सकते हैं, आपके सारे फैसले सही साबित होंगे. आप अपने हर तरह के प्रयासों में सरलता से सफल होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर आपके मन में आशा-निराशा का भाव बना रहेगा. आपको लगेगा कि आप यह काम कर नहीं पाएंगे. फिर लगेगा कि इस काम से कोई लाभ नहीं होना है. फिर उसके लिए जरूरी साधनों को लेकर संदेह होगा. लेकिन आप अपने मन में चलते इस तरह के विचारों या आशंकाओं को कम से कम व्यक्त न करें. काम जैसे ही आपको सौंपा जाए, या आपके सामने आए, आप उसे तुरंत स्वीकार कर लें. जब आप वह काम करके सौंप देंगे, तो आपको अपनी सफलता पर गर्व होगा. लोग भी आपको बधाई देंगे, कोई पुरस्कार भी मिल सकता है. इसी प्रकार आज किसी प्रतियोगिता जैसी स्थिति में आपके मन में शुरुआत में भय और आशंका रहेगी, लेकिन अंत में आप ही सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कोई सफलता या सफलता की सूचना मिलेगी.संबंध- आज आपका प्रेमी या जीवनसाथी आप पर मुग्ध रहेगा और आपको प्रसन्न रखने की हर संभव कोशिश करेगा. संबंधों में भावनात्मक गहराई का अहसास होगा.

11

मीन- आज चंद्रमा आपकी राशि से चौथे भाव में है और कुल मिलाकर ग्रहों की स्थिति आपके लिए बहुत उलझन भरी है. आज आपकी प्रगति आपके आत्मविश्वास पर और आपके आत्मनियंत्रण पर निर्भर करेगी. आप आज के दिन को शांति, धैर्य और संयम से बिताएं. मित्रों, साथ काम करने वालों, रिश्तेदारों और यहां तक कि संतान और, अगर आप शिक्षक हैं तो अपने छात्रों के लिए भी, अपना व्यवहार यथासंभव लचीला बनाए रखें, लेकिन अपने सिद्धांतों से और अपनी ईमानदारी से जरा भी समझौता न करें. अगर आप किसी भी बात पर अड़ते हैं, तो इतने सारे विवाद पैदा हो जाएंगे कि आप सिर्फ परेशान होते रह जाएंगे. आज की घटनाओं से आपको लगेगा कि ऐसा आपके साथ पहले भी हो चुका है और, इसी नाते लगभग हर घटना के अंत परिणाम का भी आपको पूर्वाभास रहेगा. आज आपकी कोई नई प्रेम कहानी शुरु हो सकती है, जो शुरु होते ही परवान भी चढ़ सकती है.

  • 11

    कन्या राशि वालों को आज मिल सकता है अच्छा जॉब ऑफर

    मेष- आज चंद्रमा आपकी राशि से पराक्रम भाव में जरूर है, लेकिन एक तो वह अमावस के बहुत नजदीक आ चुका है और दूसरे शनि की उस पर सीधी दृष्टि है. आज आपके कार्यों में कोई न कोई बाधा आती रहेगी, या काम होने में विलंब होता रहेगा. मन में भारी बेचैनी बनी रहेगी, जिस पर नियंत्रण रखना आपको कठिन महसूस होगा. आज आपको सबसे बड़ी दिक्कत अपने कार्यक्षेत्र में आ सकती है. जो भी आपका महत्वपूर्ण काम होगा, या तो उसमें कोई बड़ी अड़चन आएगी, या उसका समय पर पूरा होना संदिग्ध रहेगा. आज आपका ही कोई सहयोगी आपके कार्यक्षेत्र में आपको किसी बड़ी समस्या से बचा लेगा और आप पर कोई बड़ा उपकार भी करेगा. लेकिन वास्तव में आप उसी सहयोगी के इरादों पर संदेह करते रहेंगे और यह मान कर चलेंगे कि वह आपको नुकसान ही पहुंचा रहा होगा. आप अपनी इसी समझ के अनुसार व्यवहार भी करेंगे और यह आपकी सबसे बड़ी भूल साबित होगा. और अगर आप अपनी इस गलती का परिमार्जन समय रहते नहीं करते हैं, तो आपको इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ सकता है. आज आम तौर पर भी आपका व्यवहार आक्रामक बना रह सकता है.

    MORE
    GALLERIES