नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी मंगलवार को 150 विद्युत बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनमें से एक में सवारी भी की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जनता से आग्रह किया ‘‘यह आपकी बसें हैं. कृपया इनका ध्यान रखें, इन्हें गंदा न करें.’’ दिल्ली सरकार ने अगले 10 वर्षों में विद्युत बसें प्राप्त करने के लिए 1,862 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि केंद्र ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये दिए हैं.
इसके अनुसार, तीन दिनों तक यात्रियों को मुफ्त सफर के साथ ही आईपैड जीतने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए यात्रियों को इन बसों में सफर करना होगा, सेल्फी लेनी होगी और हैशटैग #IrideEbus के साथ अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करना होगा. इसके बाद लकी विनर्स को I-pad मिलेगा. बता दें कि इस ट्वीट को मंत्री कैलाश गहलोत ने रीट्वीट किया है.
कंगना रनौत के साथ काम करना हंसल मेहता की 'बहुत बड़ी गलती', बोले- 'टेकओवर कर लिया था उसने'
Jio का धांसू प्लान! 400 रुपये से भी कम कीमत में Jio देता है Netflix, मिलेगा 75GB इंटरनेट डेटा
PHOTOS: शिमला में भूस्खलन, सड़क किनारे सोईं 3 बेटियां चपेट में आई, बच्ची की मौत, भाई-बहन घायल
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम