आरके पुरम थाने की इस लाइब्रेरी की दीवार पर बनी बापू की यह तस्वीर आपको अपने इस वक्तव्य के साथ खींचती है हमारे देश को मजबूत बनाना है तो यह बहुत महत्त्वपूर्ण है कि हमारे युवा पढ़े-लिखे और निपुण हों. इस लाइब्रेरी में कहानियां, उपन्यास, प्रतियोगिता की किताबें सब मौजूद हैं.
सिर्फ गरीब बच्चे-बच्चियों के लिए ही नहीं, बल्कि वे बच्चे-बच्चियां जो लोअर मिडिल क्लास से आते हैं और 10वीं-12वीं के बाद कॉम्पिटिटिव एग्जाम देना चाहते हैं, उनके लिए भी इस लाइब्रेरी में खास इंतजाम किए गए हैं. इस लाइब्रेरी में फिलहाल अलग-अलग विषयों की 4300 किताबें मौजूद हैं.
DCP साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह बताते हैं कि 10वीं से ऊपर की क्लास के बच्चे-बच्चियों के लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम का पूरा मटीरियल रखा गया है. यहां एक साथ 100 छात्रों के बैठने की क्षमता है. लाइब्रेरी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलती है और यह सबके लिए निःशुल्क है.
इतना ही नहीं यहां पर 6ठी से 10वीं क्लास के बच्चों का पूरा सिलेबस ऑनलाइन उपलब्ध है. यहां एक स्मार्ट बोर्ड है, जिससे आप अपने सिलेबस के बारे में कोई भी जानकारी ले सकते हैं. अगर आप किसी चीज को लेकर शंका में हैं, तो यहां मौजूद टीचर आपको दूसरे टीचर से लाइव जोड़कर भी समस्या का समाधान करा सकते हैं.
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?
PHOTOS: नोरा फतेही से उर्वशी रौतेला तक, मनीष पॉल ने स्टेज पर एक्ट्रेसेस के साथ मचाया धमाल