नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) से नाराज किसानों को दिल्ली की सरहदों (Delhi Borders) पर प्रदर्शन करते हुए आज 50वां दिन है. 6 हफ्तों से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी किसानों और सरकार के बीच किसी एक बात पर सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में सिंघू बॉर्डर पर बाधित यातायात के चलते ऑटो ड्राइवर्स को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा) के ऑटोरिक्शा चालकों का कहना है कि केंद्र के कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
एक ऑटोरिक्शा चालक अखिलेश ने बताया कि हमें विरोध के कारण सिंघू सीमा पार करने की अनुमति नहीं है. हम यात्रियों को विरोध स्थल से पहले ही छोड़ देते हैं.
माना जा रहा है कि गुरुवार को किसान केंद्र से बातचीत को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. 8वें दौर की मुलाकात बेनतीजा रहने के बाद दोनों पक्षों के बीच 15 जनवरी यानि शुक्रवार को बातचीत हो सकती है.