प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी ने 70 किलो के लड्डू का वितरण किया. राजधानी में प्रधानमंत्री के फैन्स ने पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय भी शरीक हुए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. फोटोः News 18
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सचल चिकित्सा सेवा की शुरुआत हुई. इस मौके पर 40 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक भी दिए गए. सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए सचल चिकित्सा वाहन सेवा की भी शुरुआत की है. स्मृति ईरानी की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान व वेदांता अस्पताल के सहयोग से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र यानी नंद घर परियोजना के तहत सेवा वाहन का उद्घाटन किया गया. फोटोः News 18
यूपी के नोएडा में पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने सेवा बस्तियों में भोजन वितरण किया. दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने इस मौके पर मोदी नाम का पौधा भी लगाया. फोटोः News 18
हरियाणा के गोहाना में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वें जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. भाजपा की गोहाना इकाई ने इस मौके पर बीजेपी कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया. इस मौके पर राई के विधायक और बीजेपी के जिला अध्यक्ष मोहन बड़ोली मुख्य अतिथि थे. उन्होंने रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाते हुए सभी को सम्मान पत्र दिए. इस मौके पर मोहन बड़ोली ने कहा कि बीजेपी 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मना रही है. फोटोः News 18
यूपी के मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया गया. प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस पर मेरठ में 70 किलो का केक काटा गया. लोकसभा चुनाव में एक सांस में कई बार मोदी का नाम लेने से मशहूर हुए बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक सांस में सैकड़ों बार नमो-नमो का जाप किया. इस मौके पर जो केक लाया गया था, वह बीजेपी के झंडे के रंग का था, जिसके जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी गई. फोटोः News 18
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा