नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ सर्दी का कहर कम नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब की श्रेणी में चल रही है. बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 301 (बेहद खराब) दर्ज की गयी.
दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. सर्दी का आलम यह है कि शरीर को गर्म रखने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कुछ ही कदम की दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि बावजूद इसके, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तरी मैदानी क्षेत्रों पर अगले चार दिनों तक शीत लहर चलने की अनुमान जताया है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आसमान पर लगातार बादल छाये हुए हैं जिस वजह से से तीन जनवरी से ही न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं शनिवार से मैदानी इलाकों की ओर चलनी शुरू हो गई हैं जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है.