यह है दिल्ली का सदर बाजार. यहां कुछ चेहरों पर मास्क दिख रहा है और कुछ पर नहीं. मुमकिन है कि लापरवाही बरतने वाले ये लोग दुकानदार या खरीदार हों, पर इन्हें हर हाल में मास्क जैसी बेसिक सुरक्षा उपाय का ख्याल रखना चाहिए था. ध्यान रहे हमारे एहतियात बरतने से ही यह तय होना है कि कोरोना की हार होगी या वह हमारे समाज को इसी तरह डराता रहेगा.
ध्यान रखें कि कोरोना का संक्रमण अभी गया नहीं है. इसीलिए सरकार ने बाजार खोलने की इजाजत तो दी है पर इसके लिए उन्होंने कुछ मानक तय किए हैं. सरकार हमें सतर्क ही कर सकती है, पर उसका पालन तो हमें ही करना होगा. सदर बाजार के इस हिस्से को देखें और सोचें कि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटने करने की हिदायत का हम कितना पालन कर रहे हैं?
हम सजावट की चीजें तो खरीदने और बेचने के लिए निकल चुके हैं, पर हर हाल में हमें खुद को कोरोना से सुरक्षित रखना है. साथ ही यह भी हमारा ही दायित्व है कि अगर इस मामले में कोई लापरवाही बरत रहा हो तो उन्हें हम ध्यान दिलाएं. तय हमें करना है कि दीवाली की खरीदारी कर हम घर पर खुशियों का त्योहार मनाएं या कोरोना संक्रमण का शिकार होकर आइसोलेट हों?
सदर बाजार के इस हिस्से में थोड़ा सन्नाटा है. मुमकिन है कि यहां रसोई के सामान खुले में बिक रहे हैं तो कुछ ग्राहक इन सामानों से दूरी बरत रहे हों. पर एक दूसरा सच भी है कि ये दुकानदार अपनी सुरक्षा के साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं. वैसे, इस मामले में ग्राहक भी पीछे नहीं हैं. अक्सर वे अपनी जेब में सैनेटाइजर लेकर चलते हैं. हो सकता है कि वक्त बीतने के साथ सदर बाजार के इस हिस्से में भी चहल-पहल नजर आए.
चीन को डरा रहा है ताइवान का ये घातक फाइटर, 1 मिनट में कर सकता है 511 राउंड फायर
Photos: झांसी के इन डैम की तस्वीरें देख खिल उठेंगे आपके चेहरे, पर्यटकों को भाया मनमोहक नजारा
लोगों को खींचते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन
तस्वीरों में देखें नई Alto K10 के डिजाइन और फीचर्स, सस्ती और फुल पैसा वसूल है ये कार