नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु गुणवत्ता (AQI) धीरे-धीरे बेहद खराब होती जा रही है. इससे लोगों का स्वच्छ हवा में सांस लेना दूभर हो गया है. प्रदूषण का आलम यह है कि कई स्थानों पर विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम हो गई है. वहीं, सोमवार को सुबह-सुबह धुंध छाने की वजह से कई स्थानों पर दिखाई देना मुश्किल हो गया. (फाइल फोटो- एएनआई)
वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने की वजह से दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार सुबह सोनिया विहार, बवाना में 345, पटपड़गंज में 326 और जहांगीरपुरी में एक्यूआई 373 रिकॉर्ड किया गया है. यह बेहद गंभीर श्रेणी में है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. खासकर कोरोना मरीजों के साथ यह समस्या ज्यादा बढ़ गई है. (फोटो- एएनआई)
दरअसल, 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच बेहद गंभीर माना जाता है. (फाइल फोटो-एपी)
बता दें कि शनिवार को खबर सामने आई थी कि दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air quality Index) 373 है जो बेहद खराब (Very poor) श्रेणी में आता है. वहीं कुछ इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया है. (फाइल फोटो- न्यूज18)
दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) सहित कई इलाके शनिवार सुबह से धुंध (Smog) की चादर में लिपटे हुए थे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) और यमुना से सटा खादर के इलाकों में धुंध की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. वहीं प्रदूषण स्तर पर गौर करें तो मथुरा रोड (Mathura Road) पर प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया था. (फाइल फोटो- न्यूज18)