नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) धीरे-धीरे बेहद खराब होती जा रही है. इससे लोगों का स्वच्छ हवा में सांस लेना दूभर हो गया है. प्रदूषण का आलम यह है कि कई स्थानों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. वहीं, मंगलवार को सुबह-सुबह धुंध छाने की वजह से आनंद विहार सहित कई स्थानों पर साफ-साफ दिखाई देना मुश्किल हो गया.
वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने की वजह से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. मंगलवार सुबह आनंद विहार में भी बेहद गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता पहुंच गई. इससे आसामान में धुंध छा गई. यह तस्वीर गाजीपुर के पास की है. आप देख सकते हैं कि धुंध की वजह से देख पाना मुश्किल हो रहा है.
दरअसल, 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच बेहद गंभीर माना जाता है.
बता दें कि सोमवार को खबर सामने आई थी कि वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने की वजह से दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 पर पहुंच गया है. वहीं, सोनिया विहार, बवाना में 345, पटपड़गंज में 326 और जहांगीरपुरी में एक्यूआई 373 रिकॉर्ड किया गया था. यह बेहद गंभीर श्रेणी में है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. खासकर कोरोना मरीजों के साथ यह समस्या ज्यादा बढ़ गई है.
यह तस्वीर कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के पास की है. आप देश सकते हैं कि आसमान में धुंध छाई हुई है, जिससे साफ-साफ देख पाना मुश्किल हो गया है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस