दिल्ली के साथ आसपास के इलाकों में इस वक्त कड़ाके की ठंड (Delhi Weather Update) पड़ रही है, तो वहीं वायु प्रदूषण (Air Pollution) ने सांस लेना मुश्किल कर दिया है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली(SAFAR) के मुताबिक, आज यानी शनिवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 398 है, जो कि 'खराब ' श्रेणी में है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदूषक तत्व जमा हो गए हैं और हवा में अधिक नमी की वजह से प्रदूषक भारी हो गए हैं इसलिए इनका छितरना मुश्किल हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 26 से 29 दिसंबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हो सकता है.
शुक्रवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 415 रहा था. जबकि यह गुरुवार को 423, बुधवार को 407 और मंगलवार को 402 था. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 414 और गुरुग्राम में 344 रहा. जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में 397, गाजियाबाद में 386 और ग्रेटर नोएडा में 368 दर्ज किया गया.
राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने रचा इतिहास, कान्स रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार बने-PHOTOS
Kisan Andolan: चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर सिंघु जैसे हालात, राशन-पानी लेकर डटे किसान
अकूत धन दौलत वाला वो मुस्लिम शासक, जिसने कई मंदिरों को बनाने में की मोटी आर्थिक मदद
मौनी रॉय ने मैटेलिक फ्यूजन साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज, देखकर फैंस बोले- 'गोल्डन गर्ल'