दिल्ली के राज्य पक्षी 'गौरेया' को संरक्षित करने के मकसद से गढ़ी मांडू में 'गौरेया ग्राम' बनाया गया है. पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आज इस गौरेया ग्राम का दौरा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के राज्य पक्षी गौरेया की प्रजाति को बचाए रखने के लिए सरकार ने गढ़ी मांडू सिटी फॉरेस्ट में दिल्ली का पहला गौरेया ग्राम विकसित किया है. इस गौरेया ग्राम का मुख्य उद्देश्य गौरेया पक्षी को इकोलॉजिकल सपोर्ट देना है.
उन्होंने बताया कि इस गौरेया ग्राम में दिल्ली के राज्य पक्षी गौरैया के जीवन चक्र का चित्रण किया गया है. यहां गौरेया पक्षियों के खाने के लिए कीट घर बनाए गए हैं ताकि पक्षियों को भोजन के लिए भटकना ना पड़े. साथ ही शहरों में नेस्टिंग होल की कमी को देखते हुए यहांं नेस्टिंग होल का निर्माण भी किया गया है.
कंगना रनौत के साथ काम करना हंसल मेहता की 'बहुत बड़ी गलती', बोले- 'टेकओवर कर लिया था उसने'
Jio का धांसू प्लान! 400 रुपये से भी कम कीमत में Jio देता है Netflix, मिलेगा 75GB इंटरनेट डेटा
PHOTOS: शिमला में भूस्खलन, सड़क किनारे सोईं 3 बेटियां चपेट में आई, बच्ची की मौत, भाई-बहन घायल
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम