सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान अब भी बैठे हुए है. इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस बॉर्डर से अब किसी को भी दिल्ली के अंदर नहीं आने दिया जाएगा. वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा की जा रही बैरिकेडिंग का विरोध कर रहे हैं.
सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी छोटी सड़कों और छोटी गलियों से दिल्ली के अंदर दाखिल ना हो पाएं इसके लिए पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को लगभग सील कर दिया है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर बॉर्डर पर फ्लैग मार्च किया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत यहां अपने समर्थक किसानों के साथ बैठे हुए हैं.
दिल्ली-हरियाणा और यूपी से लगते उन बार्डर पर जहां किसान धरना दे रहे हैं, वहां दंगा निरोधक दल को तैनात कर दिया गया है.
किसानों के धरना स्थल के पास दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. इस बार बसों और ट्रकों को तिरछे लगाकर पीछे सीमेंट के बड़े बैरिकेड्स लगा दिये गये हैं.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार