नई दिल्ली. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Agitation) की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ आने वाले कई रास्ते बंद हैं. दिल्ली से नोएडा (Delhi-Noida Traffic) को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) पर भी बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से नोए़डा पुलिस ने इस तरफ से जाने वाले वाहन चालकों को दूसरे मार्ग से जाने की सलाह दी है.
आपको बता दें कि हरियाणा-पंजाब और यूपी की तरफ से आने वाले कई रास्तों पर किसानों का धरना प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है. केंद्र सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी अभी तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिसके कारण दिल्ली की सीमाओं पर यातायात प्रभावित हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, किसानों ने समूहों में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली सीमा पर पहुंचे हैं. भीड़ और जाम की वजह से DND लूप की ओर नोएडा-बाउंड ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं किसान सड़क पर ट्रेक्टर के साथ डेरा जमाए हुए हैं. रोड पर ही वे तंबू गाड़कर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. सड़क पर जगह-जगह बैरिकेट लगाए गए हैं.
वहीं, खबर है कि हरियाणा के जींद जिले में 40 खापों की महापंचायत हुई. इस महापंचायत में कई अहम फैसले लिए गए. महापंचायत में खाप ने फैसला लिया कि वो हरियाणा सरकार (Haryana Government) को गिराने के लिए मुहीम की शुरुआत करेगी. बता दें कि बीजेपी की सरकार के पास हरियाणा में पूर्ण बहुमत नहीं है. जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हरियाणा के खट्टर सरकार चल रही है.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा