दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. गाजियाबाद के एक स्लम एरिया में भीषण आग (Fire) लग गई. देखते ही देखते आग काफी बड़े इलाके तक फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि 15 फायर टेंडर (Fire Tender) की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई.
बता दें कि इधर दिल्ली- एनसीआर में आग लगने की घटनाओं में वृद्ध हुई है. बीते दिनों गाजियाबाद में कार में भयंकर आग लग गई थी. थाना विजय नगर बाईपास पर सर्वोदय नगर अंडरपास के सामने कार धू धू कर जल गई थी. कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई थी . सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था.
तब कहा जा रहा था कि ये घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है. आग नोएडा- ग्रेटर नोएडा हाइवे और यमुना एक्सप्रेस वे जीरो पॉइंट के बीच में स्थित एनपीसीएल के सब स्टेशन में लगी थी. यहां पहले एक ट्रांसफार्मर में आग लगी थी और फिर देखते ही देखते कई ट्रांसफार्मर्स इसकी चपेट में आ गए. वहीं, आग की वजह से आसपास के इलाके में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई थी.
गर्मी से राहत के लिए ड्राइवर ने ऑटो के ऊपर शुरू की फार्मिंग, सवारी के साथ फल- सब्जी का भी आनंद
70 साल बाद यहां हुई खुदाई तो मिला ऐसा खजाना जिसने सभी को चौंका दिया, देखें अनमोल चीजों की खास तस्वीरें
अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं, दहशत में देश लेकिन कठोर नियम नहीं
Champawat Bypoll: भारत-नेपाल बॉर्डर पर बसे ग्रामीणों के लिए मतदान बड़ी चुनौती, तय करनी होगी 300KM की दूरी